चुनावी हलचलदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य PM मोदी ने सिद्धू का नाम लिए बगैर कांग्रेस पर लगाया हत्या का आरोप? 1st May 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this होशंगाबाद , देश में चल रहे आम चुनावों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। मध्य प्रदेश में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस उनसे इस हद तक नफरत करती है कि अब हत्या करवाने के सपने भी देखने लगी है।प्रधानमंत्री ने होशंगाबाद के इटारसी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मैंने सुना, कांग्रेस के एक बयान बहादुर ने कहा है कि मोदी को ऐसा छक्का मारो कि सीमा पार मरे। कांग्रेस वालों को मोदी से इतनी नफरत हो गई है कि वो मोदी को मारने तक के सपने देखने लगे हैं, लेकिन वो भूल गए है कि मोदी की तरफ से पूरे हिन्दुस्तान की जनता बैटिंग कर रही है। पीएम का इशारा नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ था, जिन्होंने हाल ही में ऐसा बयान दिया था।पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस पार्टी को बताना चाहिए कि वह किस टीम से खेल रही है? भारत की टीम से या पाकिस्तान के सरपरस्तों की टीम से? कांग्रेस पार्टी आज उन लोगों के साथ खड़ी है जो कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए। जिस पार्टी ने देश पर इतने साल राज किया वो किस प्रकार से देश विरोधी हरकतों पर उतर आई है, यह पूरा देश देख रहा है। प्रधानमंत्री ने श्रीलंका में हुए बम धमाकों का जिक्र करते हुए जाकिर नाइक से संबंध रखने पर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा, हाल ही में श्रीलंका में जो बम धमाके हुए थे, उसके बाद वहां की सरकार ने जाकिर नाइक के टीवी चैनल पर बैन लगाने का फैसला किया है। क्या आप जानते हैं कि जाकिर नाइक कौन है? यह वही है, जिसके दरबार में जाकर दिग्गी राजा उसकी तारीफ करते नहीं थकते थे। कांग्रेस के दरबारी और राग दरबारी जाकिर नाइक को शांति का दूत दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। आप मुझे बताइए क्या यह देश जाकिर नाइक जैसे लोगों को आगे बढ़ाने वालों को माफ करेगा।पीएम मोदी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, यह वही जाकिर नाइक है, जिसको कांग्रेस की सरकार ने आतंकवाद के मुद्दे पर हमारे देश के पुलिस अफसरों को संबोधित करने के लिए बुलाया था। जिस जाकिर नाइक के शब्द श्रीलंका में बम धमाके करवाते हों, उस जाकिर नाइक को दिग्गी राजा जैसे लोग कंधे पर बैठाकर नाचते हैं।पीएम ने मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के किसानों से ये कह कर वोट लिया था कि 10 दिन में 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ कर देंगे। वो 10 दिन कब पूरे होंगे, कोई बताने के लिए तैयार नहीं है। ये लोग कह कर गए थे कि युवाओं को भत्ता देंगे, लेकिन उसका भी कोई अता-पता नहीं। कांग्रेस हर स्तर पर बेईमानी करती है, लेकिन वंशवाद और भ्रष्टाचार ये पूरी ईमानदारी से करते हैं। मध्य प्रदेश के गरीब बच्चों, प्रसूता माताओं के लिए जो पैसा दिल्ली से भेजा गया था, ये उसको भी दिल्ली में नामदार का चेहरा चमकाने के लिए डकार गए। Post Views: 220