दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़ दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नई नेता बनी आतिशी, बोलीं- हम उन सभी वादों को पूरा करवाने की जिम्मेदारी निभायेंगे 23rd February 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर/दिल्ली दिल्ली की पूर्व सीएम और ‘आप’ की वरिष्ठ नेता आतिशी को दिल्ली विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया है। यह फैसला रविवार को पार्टी मुख्यालय में हुई आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। AAP नेता गोपाल राय ने इस निर्णय की घोषणा करते हुए कहा, आज विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि आतिशी दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता होंगी। उन्होंने चुनौतीपूर्ण समय में मुख्यमंत्री के रूप में दिल्ली की जनता की सेवा की है। आप एक स्वस्थ विपक्ष की भूमिका निभाएगी। नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद आतिशी ने क्या कहा? नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद पूर्व सीएम आतिशी ने कहा, ‘मैं AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और सभी विधायकों का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझे नेता प्रतिपक्ष बनाया है। भाजपा ने जो भी वादे किए, विपक्ष के नाते हम उन सभी वादों को पूरा करवाने की जिम्मेदारी निभायेंगे। महिलाओं से वादा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो पहली कैबिनेट मीटिंग में ही उन्हें 2,500 हर महीने देने की गारंटी दी थी, वो हम उन्हें दिलवा कर रहेंगे।’ CAG रिपोर्ट पर क्या बोलीं आतिशी? दिल्ली विधानसभा में पेश होने वाली कैग रिपोर्ट पर आतिशी ने कहा, मैंने बतौर मुख्यमंत्री दिल्ली विधानसभा के स्पीकर को कैग रिपोर्ट भेजी थी। ये कैग रिपोर्ट चुनाव से पहले सीलबंद लिफाफे में विधानसभा भेजी गई थी। भाजपा यह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है कि कैग रिपोर्ट उनकी तरफ से पेश की जा रही है। दिल्ली की जनता में फैलाई जा रही भ्रांति को जनता के सामने लाया जाना चाहिए। Post Views: 4