गुजरातब्रेकिंग न्यूज़ Gujrat: राजकोट की 12 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत, एक घायल 14th March 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / राजकोट गुजरात के राजकोट शहर में 12 मंजिला एक इमारत में भीषण आग लग गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह एक 12 मंजिला आवासीय बिल्डिंग में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि उसकी लपटें दूर से दिखाई दे रहीं थीं। 150 फुट रिंग रोड क्षेत्र में हुई में इस घटना आग लगने से बिल्डिंग में फंसे करीब 40 लोगों को बचा लिया गया। घटना के बारे में सहायक पुलिस आयुक्त बी.जे. चौधरी ने कहा कि सुबह लगभग 9.30 बजे ‘अटलांटिस अपार्टमेंट’ की छठी मंजिल पर एक फ्लैट में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों में से दो की पहचान कल्पेश लेउवा और मयूर लेउवा के रूप में की गई है। तीसरे व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि मृतकों में से दो लोग बाहर के थे और किसी काम की वजह से बिल्डिंग में आए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने ऊपरी मंजिलों पर फंसे करीब 40 लोगों को बचा लिया है। इनमें से पांच लोगों को दमकल विभाग की ‘हाइड्रोलिक क्रेन’ की मदद से नीचे उतारा गया। आगे मामले की जांच की जा रही है। Post Views: 7