ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

होली के दिन नहाने गए उल्हासनदी में डूबने से चार युवकों की मौत!

नेटवर्क महानगर / बदलापुर
होली खेलने के बाद रंग छुड़ाने के लिए नहाने गए चार युवकों की उल्हासनदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान आर्यन मेदर (15), आर्यन सिंह (16), सिद्धार्थ सिंह (16) और ओमसिंह तोमर (15) के रूप में हुई है। ये सभी युवक एक ही सोसाइटी के निवासी थे और 10वीं कक्षा के छात्र थे।
घटना होली के दिन यानी शुक्रवार दोपहर की है, जब होली खेलने के बाद चारों युवक उल्हासनदी में नहाने गए थे। गहराई का अंदाजा न होने के कारण वे नदी में डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के प्रदीप जाधव, रविन्द्र जाधव, शंकर फुलवरे, महेश कांबले, शिवदास भोपी और किरण ढीले मौके पर पहुंचे। बचाव दल ने अथक प्रयास किया, लेकिन चारों युवकों को बचाया नहीं जा सका।
पुलिस ने चारों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय लोग इस घटना से सदमे में हैं और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।