ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

Mumbai: मानखुर्द में सिलेंडर विस्फोट से लगी आग ने ली दो मासूमों की जान!

नेटवर्क महानगर / मुंबई
मानखुर्द के मंडाला इलाके में सिलेंडर विस्फोट से आग लग गई। इस दुखद हादसे में खुशी खान (१०) और फराह खान (२५) की मौत हो गई। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं, सभी घायलों को गोवंडी के शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग सोमवार रात करीब ८.३० बजे हनुमान मंदिर के पीछे जनता नगर के एक छोटे से घर में लगी थी। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, एंबुलेंस और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया।
शताब्दी अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, खुशी खान को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था, जबकि फराह खान को ७० प्रतिशत जलने की गंभीर स्थिति में भर्ती किया गया था, जिसने मंगलवार सुबह आखिरी सांस ली। मुंबई महानगरपालिका और पुलिस हादसे की वजह जानने के लिए जांच कर रही है।