दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़

SC से राहत मिलने के बाद राहुल गांधी बोले – ‘सच्चाई की जीत होती ही है…मुझे क्या करना है मेरे दिमाग में है

नयी दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार 4 अगस्त को मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा पर रोक लगा दी। इसके बाद शाम को राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे और कहा – आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों, सच्चाई की जीत होती है। मेरा रास्ता तो क्लीयर है। मुझे क्या करना है, मेरा का क्या काम है, मुझे इसकी क्लैरिटी है। जिन लोगों ने मदद की, जनता ने जो सपोर्ट किया, उसका शुक्रिया। थैंक्यू…!

खड़गे बोले- संविधान जिंदा है, डेमोक्रेसी की जीत
वहीँ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सारे लोग खुश हैं। अक्सर ऐसा होता है कि हमारी बातें निगेटिव जाती हैं, कभी पॉजिटिव भी होती हैं। मैं सु्प्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूं। अभी संविधान जिंदा है। न्याय मिल सकता है। सिर्फ राहुल गांधी की जीत नहीं है, भारत की जनता और डेमोक्रेसी की जीत है। इससे बहुत बड़ा फायदा देश को हुआ है।
जो व्यक्ति सच्चाई, देश के हित, देश में मजबूती लाने के लिए, बढ़ती महंगाई के लिए लड़ता है, जो व्यक्ति लोगों को जागृत करने के लिए कन्याकुमारी से चलकर कश्मीर से चलते हुए डॉक्टर, इंजीनियर, किसान, मजदूरों से मिले। ये सब उनकी दुआओं का नतीजा है।

राहुल गांधी को हटाने के लिए 24 घंटे में सब कुछ हुआ। अब देखना है कि उनकी दोबारा सांसदी कब बहाल होती है। रात में रीइंस्टेट (बहाल) करते हैं या अभी करते हैं, हम इसका इंतजार करते हैं।

मोदी सरकार भले ही बाहर ना बोलें, अंदर तो बोल ही रहे होंगे कि ये क्या हुआ? मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से वायनाड (राहुल के संसदीय क्षेत्र) के लोग भी खुश होंगे।

तीन घंटे सुनवाई चली, राहुल गांधी सत्र में ले सकेंगे हिस्सा
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले पर (Modi Surname) सुनवाई करते हुए आज राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है। इसके बाद उनकी सांसदी की बहाली का रास्ता साफ हो गया है और जल्द संसद सदत्यता बहाल की जा सकती है। यहां कोर्ट ने उन्हें नसीहत भी दी कि भाषण के वक्त उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए। इस फैसले के बाद राहुल गांधी संसद सत्र में हिस्सा ले सकेंगे। उनकी सांसदी भी बहाल होगी। इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट में 3 घंटे बहस चली। सुनवाई जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस संजय कुमार की बेंच ने की। राहुल की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी और पूर्णेश मोदी की तरफ से महेश जेठमलानी ने दलीले दीं।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल का ट्वीट
राहुल ने ट्वीट किया- मेरी जिम्मेदारी वही रहेगी। आइडिया ऑफ इंडिया की रक्षा करता रहूंगा। चाहे कुछ भी जाए, मेरा कर्तव्य वही रहेगा। भारत की अवधारणा की रक्षा करना।

राहुल मानहानि केस में क्या हुआ?
राहुल को गुजरात के सेशन कोर्ट ने 23 मार्च को दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके चलते राहुल की सांसदी चली गई थी।
इसके बाद राहुल ने हाईकोर्ट का रुख किया। उन्हें वहां भी राहत नहीं मिली। 7 जुलाई को गुजरात हाईकोर्ट ने अपने फैसले में दो साल की सजा बरकरार रखी। आखिर में 15 जुलाई को राहुल ने सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई।

राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस और बीजेपी के अलावा अन्य दलों के बीच बयानबाजी का दौर जारी है।

रामदास अठावले बोले- ‘मुझे लगता है कि मोदी वर्सेज राहुल बिल्कुल नहीं होगा’
मोदी सरनेम मामले में कोर्ट के फैसले के बाद लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मोदी वर्सेज राहुल बिल्कुल नहीं होगा (2024 के लोकसभा चुनाव में)। बल्कि राहुल गांधी वर्सेज विपक्ष के सभी नेता होगा। इन्होंने जो I.N.D.I.A बनाया है ये राहुल गांधी के दिमाग से ही निकला हुआ है। ये सब लोग नरेंद्र मोदी का सामना करने के लिए बैठे हैं। कोई नेता एक दूसरे को नेता मानने के लिए तैयार नहीं है। उनका प्रधानमंत्री का कैंडिडेट कौन है ये बताने के लिए कोई तैयार नहीं है। अभी तक दो मीटिंग हो चुकी हैं लेकिन अभी तक कन्वेनर का नाम सामने नहीं आया है।
आरपीआई के वरिष्ठ नेता अठावले ने दावा किया कि बहुत सारे नेता कन्वेनर बनने के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि मोदी वर्सेज राहुल गांधी होगा नहीं। मोदी वर्सेज सभी नेता हो सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जजमेट दे दिया उसका हम आदर करते हैं।

सत्य की आवाज को कोई दबा नहीं सकता : सुप्रिया सुले
कांग्रेस ने इसे सत्य की जीत बताया है तो वहीं अब एनसीपी नेता और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने भी ‘सत्यमेव जयते’ लिखकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सुप्रिया सुले ने ट्वीट किया- ‘सत्यमेव जयते! सत्य की आवाज को कोई दबा नहीं सकता। माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी जी को लेकर दिए गए फैसले का स्वागत है। राहुल गांधी जी का संसद में स्वागत है।’

आदित्य ठाकरे बोले- महत्वपूर्ण हैं कि सच बोलने वाले लोग वापस आ रहे हैं
शिवसेना (यूबीटी) के नेता व पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को मुंबई में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा- ‘मैं समझता हूं कि यह उचित आदेश है। यदि आप आज के फैसले को देखें, तो यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हमारे पास सच बोलने वाले लोग लोकसभा में वापस आ रहे हैं। इस देश में नफरत की, प्रतिशोध की राजनीति नहीं जीतेगी। हम इस आदेश का समर्थन करते हैं।’

रॉबर्ट वाड्रा बोले- INDIA गठबंधन इससे बहुत मजबूत होगा
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा- यह राहुल के लिए, परिवार के लिए बहुत खुशी का क्षण है और हमें अपने देश की न्यायिक प्रणाली पर भरोसा है। मुझे लगता है कि इस तरह के फैसले से देश की जनता खुश होगी। उन्हें अदालतों और न्यायिक प्रणाली पर अधिक विश्वास होगा कि उन पर किसी भी तरह की सरकार का दबाव नहीं है। राहुल एक मजबूत नेता बनने जा रहे हैं। वह और अधिक दृढ़ होने जा रहे हैं, वह लोगों के लिए बात कर रहे हैं…जबसे वह संसद से बाहर हैं, इस अवधि में मुझे लगता है कि वे अधिक केंद्रित हो गए हैं और वे विपक्ष के सभी नेताओं से मिल रहे हैं जो एजेंसियों और विभिन्न अन्य मुद्दों के कारण बहुत दबाव से गुजर रहे हैं। INDIA गठबंधन इससे बहुत मजबूत होगा।