उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

Varanasi: ‘सुरक्षित सड़क-सुरक्षित भविष्य’ पर छात्र-पुलिस संवाद: पुलिस आयुक्त ने छात्रों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

राजेश जायसवाल / वाराणसी
शहर के प्रतिष्ठित सनबीम वरुणा स्कूल एवं हॉस्टल के ऑडिटोरियम में शनिवार को ‘छात्र-पुलिस संवाद’ कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया था। जिसमें ‘सुरक्षित सड़क, सुरक्षित भविष्य’ विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। इस संवाद कार्यक्रम में वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और एडीजीपी यातायात के. सत्यनारायण ने छात्रों से संवाद स्थापित करते हुए सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक नियमों और आपातकालीन परिस्थितियों में नागरिकों की भूमिका के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को यातायात नियमों की अहमियत बताई गई। जिनमें हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग, नशे में वाहन न चलाना, स्टंट और तेज रफ्तार से ड्राइविंग से बचना, ट्रैफिक सिग्नलों का सम्मान और वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने जैसी बातों पर विशेष जोर दिया गया।
इस दौरान पुलिस आयुक्त अग्रवाल ने छात्रों को गोल्डन ऑवर और गुड सेमेरिटन कानून की भी जानकारी प्रदान की दी। जो सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वालों को कानूनी सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि घायलों की मदद करने से कभी भी किसी प्रकार का कानूनी विवाद में नहीं फसेंगे। इसलिए घायलों की हमेशा मदद करें और स्वयं किसी भी प्रकार के हादसे का शिकार होने से बचें। पुलिस आयुक्त ने छात्रों को न सिर्फ स्वयं इन नियमों का पालन करने बल्कि अपने अभिभावकों और मित्रों को भी जागरूक करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में यातायात क्विज प्रतियोगिता विशेष आकर्षण रहा। जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल वरूणा के देव और अहान ने प्रथम, सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल के पीयूष और लकी ने द्वितीय तथा आनंदराम जयपुरिया स्कूल के अब्दल और सिद्धांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को पुलिस कमिश्नर और अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी हेतु एक इंटरसेप्टर इनोवा और चार इंटरसेप्टर बाइकों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही, गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बैटरी ऑपरेटेड एसी हेलमेट भी प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में सनबीम स्कूल वरूणा, सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल सोना तालाब, सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। चेयरमैन दीपक मधोक, प्राचार्या अनुपमा मिश्रा सहित शिक्षकगण भी इस मौके पर मौजूद रहे। पुलिस विभाग की ओर से अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) एस. चन्नप्पा, डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव, एडीसीपी ट्रैफिक राजेश पांडेय व एसीपी ट्रैफिक सहित यातायात पुलिस के अन्य कई अधिकारी मौजूद थे।