उत्तर प्रदेशक्रिकेट और स्पोर्टब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

मोहम्मद शमी को जान से मारने धमकी, मचा हड़कंप! पुलिस ने दर्ज की FIR

नेटवर्क महानगर / अमरोहा
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ई-मेल पर जान से मारने की धमकी दी गई। मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद हसीब ने अमरोहा में इसकी एफआईआर दर्ज कराई है। अमरोहा पुलिस का कहना है कि साइबर सेल में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। धमकी देने वाले को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी अमरोहा जिले की डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सहसपुर अलीनगर के रहने वाले हैं। क्रिकेटर मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद हसीब ने अमरोहा के एसपी को बताया कि भाई (मोहम्मद शमी) इन दिनों IPL 2025 में व्यस्त हैं। सनराइजर्स हैदराबाद टीम से खेल रहे हैं। फिलहाल हैदराबाद में हैं। शमी के भाई मोहम्मद हसीब ने पुलिस को बताया राजपूत सिंधर नाम की मेल आईडी से धमकी आई है। इसमें एक करोड़ रुपये न देने पर शमी को जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी भरा ई-मेल भेजने वाला व्यक्ति बेंगलुरु का रहने वाला कोई प्रभाकर बताया जा रहा है। मेल का स्क्रीन शॉट पुलिस को देकर बताया गया कि ई-मेल में लिखा गया है कि तुझे हम जान से मार देंगे। सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी।
अमरोहा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने मीडिया को बताया कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी के भाई की ओर से एक शिकायत दी गई। शिकायत पर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस टीम को जांच में लगा दिया गया है। पुलिस आरोपी को जल्द खोज निकालेगी और गिरफ्तार कर सच्चाई का पता लगा लेगी।