दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

CM उद्धव ठाकरे को लिखे राज्यपाल कोश्यारी के खत पर गृहमंत्री शाह बोले- ऐसे शब्दों से बचा जा सकता था

नयी दिल्ली/महाराष्ट्र: कुछ दिनों पहले ही महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने व्यंगात्मक लहजे में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा था। उस पत्र को लेकर सियासत में उबाल भी आया था। इस पत्र के बारे में एक सवाल पूछे जाने पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ऐसे शब्दों से बचा जा सकता था। उन्होंने कहा कि कोश्यारी अपने शब्दों का सही प्रकार से चयन कर सकते थे।
दरअसल, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सीएम ठाकरे पर अपने पत्र में सवाल खड़े करते हुए लिखा था कि- क्या वह सेक्युलर हो गये हैं? केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएनएन न्यूज 18 चैनल को दिए इंटरव्यू में इस पत्र को लेकर कहा कि कोश्यारी अपने शब्दों का सही प्रकार से इस्तेमाल कर सकते थे और इस तरह के शब्दों का चयन करने से बच सकते थे।

सीएम उद्धव ने दिया था जवाब
उद्धव ठाकरे ने कोश्यारी के इन शब्दों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए एक दिन बाद ही कोश्यारी को जवाब दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें किसी से भी हिंदुत्व का पाठ सीखने की आवश्यकता नहीं है।

गवर्नर बेहतर शब्द चुन सकते थे…अमित शाह के बयान का शिवसेना ने किया स्वागत
शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस बयान का स्वागत किया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी राज्य में पूजा स्थलों को फिर से खोलने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में बेहतर शब्द चुन सकते थे। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राउत ने एक टीवी चैनल से बातचीत में यह भी कहा कि शाह के बयान के बाद शिवसेना ने इस मुद्दे को छोड़ दिया है।