ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्य ठाणे में ऑटो रिक्शा पर पेड़ गिरने से एक की मौत, चालक घायल 8th May 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / ठाणे ठाणे जिले के रूनवाल नगर में बेमौसम बारिश के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां बारिश के दौरान एक विशाल गुलमोहर का पेड़ ऑटो रिक्शा पर गिर गया, जिससे 27 वर्षीय युवक (यात्री) की मौके पर ही मौत हो गई और ऑटो चालक बुरी तरह से घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ठाणे महानगरपालिका के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना बुधवार शाम 6 बजे के करीब हुआ, पेड़ जब रिक्शे पर गिरा उस समय रिक्शा में एक यात्री सवार था और वो अपने घर की तरफ जा रहा था। मृतक की पहचान तौफिक सौदागर के रूप में हुई है। रिक्शा चालक शफीक शब्बीर इस घटना में घायल है। उन्होंने कहा कि बारिश के बीच पेड़ गिर गया और रिक्शा इसकी चपेट में आ गया। वही, मंगलवार (6 मई) की रात ठाणे जिले के कोलसेवाडी इलाके में बेमौसम बारिश के दौरान एक ऑटो रिक्शा पर पेड़ गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान रिक्शा चालक उमाशंकर वर्मा (45), यात्री तुकाराम खेंगले (50) और लता दत्ताराम राउत (47) के रूप में हुई है। रिक्शा चालक वर्मा मातोश्री नगर चिंचपाड़ा गांव इलाके में रहते थे, जबकि खेंगले और राउत चिंचपाड़ा गांव के निवासी थे। तीनों व्यक्ति ऑटो रिक्शा में सवार थे, इस दौरान बारिश के बीच पेड़ गिर गया और वे इसकी चपेट में आ गए। कोलेसवाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुंबई में आंधी-बारिश के बीच गर्मी से राहत मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में मंगलवार (6 मई) की शाम अचानक आए तूफान और हुई भारी बारिश के बीच लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन बारिश के कारण उपनगरीय ट्रेन सेवाओं और सड़क यातायात में व्यवधान उत्पन्न हुआ। ठाणे और रायगढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में भी आंधी के साथ बारिश हुई। बोरीवली, कांदिवली, मलाड, अंधेरी और बांद्रा जैसे कुछ पश्चिमी उपनगरों में भारी बारिश हुई, जबकि पूर्वी उपनगरों और द्वीप शहर के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलने के साथ धूल भरी आंधी के बाद हल्की बारिश हुई। ठाणे महानगरपालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने बताया कि शहर में मंगलवार रात 8:45 बजे से 10:15 बजे के बीच 20 मिमी बारिश दर्ज की गई। Post Views: 16