ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरव्यवसाय

Share Market: सेसेक्स लुढ़का, निफ्टी में भी गिरावट!

नेटवर्क महानगर / मुंबई
पिछले कारोबारी सत्र में तेज़ उछाल के बाद शुक्रवार को मुनाफावसूली के चलते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नीचे आए। आईटी शेयरों में भारी बिकवाली और एशियाई बाजारों के कमजोर रुख के चलते निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 252.97 अंक की गिरावट के साथ 82,277.77 पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई का निफ्टी सूचकांक 67.6 अंक गिरकर 24,994.50 पर आ गया।

किसे हुआ फायदा?
सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई। इटरनल, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व में तेजी देखी गई। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 5,392.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

ज्यादातर अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ हुए बंद
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी हरे निशान पर था। गुरुवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए।