ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीति

महाराष्ट्र विधानसभा में जल्द होगा आचार समिति का गठन

नेटवर्क महानगर / मुंबई
महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर राज्य विधानमंडल की आचार समिति के गठन पर राज्य के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से परामर्श करेंगे। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वह चाहते हैं कि आचार समिति धुले नकदी मामले की जांच करे।

राहुल नार्वेकर ने बताया कि मैं सभी राज्य दलों के नेताओं से बात करूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि समिति जल्द से जल्द बनाई जाए। धुले में शिवसेना (यूबीटी) के नेता अनिल गोटे (2019 तक भाजपा के विधायक) के नेतृत्व में बुधवार को एक सरकारी गेस्ट हाउस के कमरे में 1.8 करोड़ रुपये नकद मिले थे।
इस पर नेताओं ने आरोप लगाया कि यह पैसा सरकारी परियोजनाओं को शुरू करने वाले ठेकेदारों द्वारा विधानमंडल की अनुमान समिति के सदस्यों को रिश्वत देने के लिए एकत्र किया गया था, जिसके अध्यक्ष शिवसेना विधायक अर्जुन खोतकर हैं। कमरा किशोर पाटिल के नाम पर बुक किया गया था, जो खोतकर के निजी सहायक हैं। मामले ने राजनीतिक विवाद का रूप ले लिया है और पुलिस ने मामले में पाटिल से उनकी भूमिका के बारे में पूछताछ की है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि वह विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर से अनुरोध करेंगे कि वे राज्य विधानसभा की आचार समिति के माध्यम से जांच कराएं। समिति में विभिन्न राजनीतिक दलों के विधायक शामिल होंगे।