ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य फर्जी आयकर अधिकारी ने की लूटपाट…फिल्म ‘स्पेशल 26’ देखकर, बनाया ठगी की योजना 13th June 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this पुलिस उपायुक्त डॉ.विनय राठौड़ मुंबई, दहिसर पुलिस ने ऐसे 13 लोगों को हिरासत में लिया है, जो हिंदी फिल्म ‘स्पेशल 26’ के आधार पर फर्जी आयकर अधिकारी बन कर लोगों को चूना लगाया करते थे। इस गिरोह में महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, गिरोह के बदमाश करीब 81 लाख रुपये का चूना लगाकर रफूचक्कर हो गए थे। घटना दहिसर के गंगोत्री वृंदावन सोसायटी की है, जहां 8 जून को सुबह 4 बजे आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। परिमंडल-१२ के पुलिस उपायुक्त डॉ. विनय राठौड़ के अनुसार, वारदात वाले दिन उस घर में 10 लोग अचानक घुसे और अपने आप को इनकम टैक्स अधिकारी बताकर घर में रखे हुए करीब 80 लाख रुपये और 4 एंड्रॉइड मोबाइल फोन लेकर वहां से निकल गए। हालांकि, इन अधिकारियों का व्यवहार पीड़ित को संदेहजनक लगा। पीड़ित ने इसकी सूचना दहिसर पुलिस को दी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच की, तो घटनास्थल के आसपास एक ऑटोरिक्शा चालक की भूमिका संदिग्ध लगी। पुलिस ने जब संदिग्ध ऑटोचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने गिरोह के बारे में जानकारी दी। इसके बाद डीसीपी राठौड़ के मार्गदर्शन में दहिसर पुलिस ने जाल बिछाकर गिरोह में शामिल सभी 13 आरोपियों को पकड़ लिया।पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों में समीर केतकर (38), प्रभाकर पालांडे (31), संतोष दुबे (40), अल्ताफ(23), बबिता चव्हाण, कुमुदनी (32) और शैलेष (30) समेत अन्य लोग हैं। इस गिरोह का सरगना समीर काबदी बताया जा रहा है। पकड़े गए सभी आरोपी छोटे-मोटे प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं। ये लोग यूट्यूब पर आपराधिक घटनाओं पर आधारित फिल्में देखकर वारदात को अंजाम देने की योजना बनाए थे, इन्हें फिल्म स्पेशल 26 से काफी मदद मिली। Post Views: 174