महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य …तो अब ‘NO PARKING’ में गाड़ी खड़ी करने पर लगेगा 10 हजार तक का जुर्माना… 20th June 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, …तो अब नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वालों से मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) एक हजार से 10 हजार रुपए तक का जुर्माना वसूलेगी। यह जुर्माना ई चलान के जरिए वसूलने की तैयारी पूरी कर ली गई है। बीएमसी ने उन स्थानों को चिन्हित कर लिया है जहां पार्किंग तो मौजूद है लेकिन लोग जान बूझकर लोग अपनी गाड़ियां नो पार्किंग जोन में खड़ी करते हैं। यह योजना 7 जुलाई से पूरी मुंबई में लागू हो जाएगी।बीएमसी के मुताबिक, मुंबई में 146 जगह पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है लेकिन इसके बाद भी लोग नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर के जाते हैं। बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेसी ने आदेश दिए हैं कि जहां-जहां पार्किंग की सुविधा है, वहां के एक किलोमीटर के दायरे में अगर कोई गाड़ी नो पार्किंग में खड़ी की जाती है तो उस गाड़ी पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। इसकी जानकारी देने के लिए बीएमसी अब जगह-जगह पर पोस्टर और बैनर लगाएगी। पूर्व सैनिकों को दिया जाएगा कॉन्ट्रैक्टबीएमसी की ओर से पार्किंग का कॉन्ट्रॅक्ट पूर्व सैनिकों को देना अनिवार्य किया गया है। अवैध पार्किंग की इस योजना को सफल बनाने के लिए अतिरिक्त टोईंग मशीन किराए पर लेने के आदेश दिए गए है। Post Views: 173