दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य महाराष्ट्र: वित्तमंत्री मुगटीवार का सुझाव- जिसने दसवीं पास किया, उसे ही माना जाए साक्षर 22nd June 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this पुणे, महाराष्ट्र सरकार के वित्तमंत्री सुधीर मुगटीवार ने प्री-बजट मीटिंग में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन के सामने साक्षरता को एक सुझाव दिया है। इसमें उन्होंने कहा- जिस इंसान ने दसवीं कक्षा पास की हो, उसे ही साक्षर मानना चाहिए। अर्थव्यवस्था मजबूत बनाने के लिए साक्षरता की व्याख्या नई तरह से करनी होगी। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ दिन पहले सभी प्रदेशों के वित्त मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में प्रदेश की क्या-क्या अपेक्षाएं हैं और अर्थव्यवस्था को कैसे मजबूत किया जाए, इस पर चर्चा की गई। बैठक में शामिल हुए महाराष्ट्र के वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने साक्षरता की परिभाषा बदलने की मांग की। इस पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विस्तार से जानना चाहा।मुगंटीवार ने बताया कि अमेरिका और अन्य देशों का ह्युमन इंडेक्स अच्छा है। साक्षरता की जानकारी होने के कारण नियोजन करने में सहजता आती है और हमारी कमियों की जानकारी भी स्पष्ट हो पाती है। उन्होंने कहा कि हमें 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए ये कदम उठाने होंगे। फिलहाल वित्तमंत्री ने सुझाव पर नहीं लिया कोई फैसला…साक्षरता की व्याख्या किस तरह बनाई जाए, इस पर मुगंटीवार ने कहा- अभी जिसको केवल नाम लिखना और पढ़ना आता है उसे साक्षर कहा जाता है, यह प्रक्रिया बंद की जानी चाहिए। जो इंसान 10वीं पास है, केवल उसे ही साक्षर कहा जाना चाहिए। मुगंटीवार के मुताबिक, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने यह सुझाव सुन लिया है, किन्तु अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। Post Views: 185