उत्तर प्रदेशदिल्लीमहाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

पश्चिम रेलवे चलाएगी तीन जोड़ी त्‍योहार विशेष ट्रेनें, 22 से होगी टिकट बुकिंग

मुंबई: अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा तथा उधना से जयनगर के बीच 25 नवम्‍बर से 30 नवम्‍बर, 2020 तक पूर्णतया आरक्षित तीन जोड़ी त्‍योहार विशेष ट्रेनें विशेष किराये के साथ चलाई जायेंगी। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

1) ट्रेन सं. 05270/05269 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर त्‍योहार विशेष ट्रेन: ट्रेन सं. 05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर त्‍योहार विशेष ट्रेन रविवार, 29 नवम्‍बर, 2020 को अहमदाबाद से 16.30 बजे प्रस्‍थान कर मंगलवार को 04.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन सं. 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद त्‍योहार विशेष ट्रेन गुरुवार, 26 नवम्‍बर, 2020 को मुजफ्फरपुर से 21.20 बजे प्रस्‍थान कर शनिवार को 09.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जं., अजमेर, फुलेरा जं., जयपुर, भरतपुर जं., अछनेरा, आगरा फोर्ट, टुंडला जं., कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा जं., बस्‍ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., सीवान जं., छपरा, सोनपुर एवं हाजीपुर स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में सभी द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे।

2) ट्रेन सं. 05560/05559 अहमदाबाद-दरभंगा त्‍योहार विशेष ट्रेन: ट्रेन सं. 05560/05559 अहमदाबाद- दरभंगा त्‍योहार विशेष ट्रेन शुक्रवार, 27 नवम्‍बर, 2020 को अहमदाबाद से 19.20 बजे प्रस्‍थान कर रविवार को 12.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन सं. 05559 दरभंगा-अहमदाबाद त्‍योहार विशेष ट्रेन बुधवार, 25 नवम्‍बर, 2020 को दरभंगा से 16.45 बजे प्रस्‍थान कर शुक्रवार को 09.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में आणंद जं., वडोदरा जं., भरूच, सूरत, नंदुरबार, अमलनेर, भुसावल जं., बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, इटारसी जं., जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड, मंडुआडीह, वाराणसी जं., गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, सोनपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., एवं समस्‍तीपुर जं. स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में सभी द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे।

3) ट्रेन सं. 05564/05563 उधना-जयनगर त्‍योहार विशेष ट्रेन: ट्रेन संख्या 05564 उधना-जयनगर त्‍योहार विशेष ट्रेन रविवार, 29 नवम्‍बर, 2020 को उधना से 09.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 22.40 बजे छपरा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 05563 जयनगर-उधना त्‍योहार विशेष ट्रेन शुक्रवार, 27 नवम्‍बर, 2020 को जयनगर से 01.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव जं., भुसावल जं., खंडवा, हरदा, इटारसी जं., पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं‍. दीनदयाल उपाध्‍याय जं., बक्‍सर, आरा, पटना जं., मोकामा जं., बरौनी जं., समस्‍तीपुर जं. एवं दरभंगा जं., स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में सभी द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे।

22 से होगी बुकिंग: ट्रेन संख्‍या 05270, 05560 एवं 05564 की बुकिंग 22 नवम्‍बर, 2020 से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।