उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

UP बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश के हत्यारोपी मनीष की मौत, मेदांता में ली आखिरी सांस…

हत्याकांड से कुछ समय पहले की तस्वीर में दरवेश यादव और लाल घेरे में मनीष

12 जून को यूपी बार काउंसिल अध्यक्ष दरवेश की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी अधिवक्ता मनीष शर्मा की शनिवार दोपहर 1.20 बजे मेदांता अस्पताल में मौत हो गई। आरोपी अधिवक्ता की मौत के बाद आगरा पुलिस ने गुरुग्राम पुलिस को सूचित कर दिया। इसमें सदर थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है।

यूपी बार काउंसिल दरवेश की 12 जून को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी अधिवक्ता मनीष ने खुद को गोली मार ली थी। उसी रात गंभीर हालत में मनीष को आगरा से मेदांता अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था। यहां अस्पताल के पहली मंजिल स्थित आईसीयू नंबर-3 में दाखिल किया गया। चिकित्सकों के मुताबिक गोली उसके सिर के पार लगने से हालत नाजुक बनी हुई थी। हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण आगरा पुलिस के एक जवान को भी आईसीयू के बाहर निगरानी के लिए तैनात किया गया था।

डॉक्टरों के मुताबिक शनिवार दोपहर को मनीष की तबियत नाजुक थी। दोपहर 1.20 बजे मनीष ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों की ओर से मनीष की मौत की सूचना के बाद आगरा पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई।सूचना के बाद मृतक के परिजनों को भी सूचित किया गया। इसमें यूपी पुलिस ने गुरुग्राम पुलिस को कार्रवाई करने की सूचना दी। सदर थाना पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है हालांकि शाम तक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो सका।

बता दें कि 12 जून को आगरा की दीवानी कचहरी में विवाद के दौरान अधिवक्ता मनीष ने तेजतर्रार अधिवक्ता एवं यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश सिंह यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मनीष ने वारदात के बाद उनके भांजे को भी गोली मार कर खुद की कनपटी में बंदूक रखकर गोली से उड़ा दिया। मनीष को गंभीर हालत में मेदांता अस्पताल लाया गया था।