महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहर मोबाइल के सिम से लगा दी 30 लाख की चपत, जानें-कैसे रहें अलर्ट… 23rd June 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई के एक बिजनसमैन को ठगों ने 29.52 लाख रुपये की चपत लगा दी है। मुंबई के गोरेगांव में रहने वाले 62 वर्षीय किशोर नागड़ा को उनके बैंक अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर के कारण ठगों का शिकार होना पड़ा। ठगों ने उनके अकाउंट से पैसे निकालने के लिए पहले उनके सिम को ब्लॉक किया और उसके बाद फोन का कंट्रोल अपने हाथ में लेकर आसानी से ट्रांजैक्शन को पूरा किया। टेक्निकल भाषा में इसे सिम स्वैप कहा जाता है। आजकल इस तरह की घटनाएं अक्सर सुनने में आ जाती हैं। आज हम आपको इसी से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें जानने के बाद आप ऐसी ठगी से खुद को काफी हद तक सेफ रख पाएंगे।मिस्ड कॉल करके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लेना, सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर है, लेकिन भारत में ऐसे स्कैम हो रहे हैं। इन्हें ही SIM स्वैप फ्रॉड कहा जाता है।SIM स्वैप का सीधा मतलब आपके मौजूदा सिम कार्ड की जगह डुप्लीकेट सिम का इस्तेमाल है। हैकर्स और साइबर क्रिमिनल ड्यूप्लिकेट सिम के जरिए लोगों को चपत लगाते हैं।प्रत्येक SIM कार्ड में 20 अंक का सिम नंबर होता है। यह सिम कार्ड के पीछे दिया रहता है। फ्रॉड के मामलों में हैकर्स आपसे यही 20 अंक का यूनीक नंबर जानने की कोशिश करते हैं या उसे पहले ही हैक कर चुके होते हैं। ऐसे में कभी 20 अंक का यूनीक सिम नंबर किसी को न बताएं। क्रिमिनल्स आमतौर पर रात में SIM स्वैप की प्रक्रिया शुरू की ताकि कोई उनका पता न लगा सके। Post Views: 166