ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर मुंबई 26/11: आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ने वाले पुलिस अधिकारी को किया गया निलंबित 10th August 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई पुलिस आयुक्त संजय बर्वे मुंबई, मुंबई हमले के आरोपी आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ने वाले पुलिस अफसरों में से एक पीआई संजय गोविलकर और दूसरे अन्य एक एपीआई जितेंद्र सिंगोट को मुंबई पुलिस आयुक्त ने निलंबित कर दिया है। दोनों को दाऊद के गुर्गे सोहेल भामला को छोड़ने के आरोप में निलंबित किया गया है। जबकि सोहेल के खिलाफ लुक ऑउट नोटिस था और उसे मुम्बई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई से आने के बाद हिरासत में लिया गया था।बता दें कि EOW में कार्यरत दोनों अफसरों ने पुराने एक मामले में सोहेल को पकड़ा और दफ्तर ले गए, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया जिसके बाद सोहेल फिर से भागने में कामयाब हो गया। इस लापरवाही की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आयुक्त संजय बर्वे ने दोनों को निलंबित कर जांच का आदेश दिया है।गौरतलब है कि पीआई संजय गोविलकर 26/11 की रात गिरगांव चौपाटी पर शहीद पुलिस कांस्टेबल तुकाराम ओम्बले के साथ थे। कसाब और इस्माइल की गाड़ी रोक कर जहां ओम्बले ने कसाब को पकड़ा वहीं संजय गोविलकर ने इस्माइल को शूट किया था। ओम्बले उस धरपकड़ में शहीद हो गए थे। गोविलकर को उस बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पुलिस पुरस्कार भी मिला है। Post Views: 176