Uncategorised शिवसेना में शामिल हुईं विधायक निर्मला गावित और रश्मी बागल 22nd August 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this रश्मी बागल और निर्मला गावित (फाइल फोटो) मुंबई, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राकांपा और कांग्रेस पार्टी के नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसको लेकर विपक्षी पार्टियां हताहत हो गई हैं।बुधवार को पिछले 50 वर्षों से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े माणिकराव गावित की बेटी और इगतपुरी विधानसभा से कांग्रेस की विधायिका निर्मला गावित ने कांग्रेस का हाथ झटकते हुए शिवसेना में शामिल हो गईं। ऐसे ही करमाला की राकांपा नेता रश्मि बागल एवं उनके भाई दिग्विजय बागल ने भी शिवसेना का दामन थाम लिया है। रश्मि पूर्व मंत्री दिगंबर बागल एवं पूर्व विधायक शामल बागल की पुत्री हैं। इसके पहले मंगलवार को निर्मला गावित ने विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े से मुलाकात कर उन्हें अपना विधायक पद से इस्तीफा सौंप दिया था। बुधवार को मातोश्री में शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना में शामिल होने के बाद निर्मला गावित ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए समर्थकों ने शिवसेना में शामिल होने का आग्रह किया था। Post Views: 202