ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिसामाजिक खबरें आदित्य ठाकरे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया जाएगा सम्मानित! 14th June 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / मुंबई शिवसेना के “युवा हृदयसम्राट” एवं विधायक आदित्य ठाकरे के जन्मदिन पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के शाखा क्रमांक 176 द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जीटीबी नगर स्थित श्री सनातन धर्म सभा गीता भवन हरिमंदिर सभागृह में रविवार शाम को आयोजित इस कार्यक्रम में परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार, स्मृति चिन्ह और अन्य सामग्री देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के सायन-कोलीवाड़ा विधानसभा संघटक और मुरुड तालुका संपर्क प्रमुख गजानन पद्माकर पाटिल ने बताया कि शिवसेना के युवा हृदयसम्राट युवासेना प्रमुख एवं विधायक आदित्य ठाकरे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि शिवसेना की ये पहल क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक साबित होगी। बता दें कि 13 जून को आदित्य ठाकरे का जन्मदिन था, जिसे लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं में अच्छा-ख़ासा उत्साह था। परन्तु अहमदाबाद विमान हादसे से दुःखी युवासेना प्रमुख ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया और उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन कर मेरा जन्मदिन मनाये। Post Views: 60