दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्यसामाजिक खबरें सीएम ममता ने दिखाई दुर्गा पूजा समितियों पर ममता, की 25-25 हजार रुपये की घोषणा 30th August 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस वर्ष दुर्गा पूजा समितियों के लिए 25-25 हजार रुपये की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने दुर्गा पूजा समितियों के लिए बिजली बिल में 25 प्रतिशत की कटौती का ऐलान भी किया है। सीएम ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा से पहले नेताजी इनडोर स्टेडियम में पूजा समिति के साथ प्रशासनिक बैठक में यह ऐलान किया। उन्होंने हर एक दुर्गा पूजा समिति को 25 हजार रुपये तथा समितियों के बिजली बिल में 25 प्रतिशत कटौती का ऐलान किया। इस वर्ष अक्टूबर के पहले सप्ताह में दुर्गा पूजा का आयोजन होना है।बता दें कि पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का अपना महत्व है। अक्टूबर में होने वाली यह पूजा राज्य में सांस्कृतिक स्थान रखती है। इसको लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी बीजेपी लोगों को लुभाने के प्रयास में लगी हुई है। इससे पहले दुर्गा पूजा समितियों को आयकर नोटिस भेजने का मामला सामने आया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटिस का विरोध करते हुए धरने का ऐलान किया। धरना शुरू हुआ, इसी बीच सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) ने स्पष्ट किया कि मीडिया में जो खबरें चल रही हैं, वह पूरी तरह से गलत हैं। सीबीडीटी ने कहा कि इस वर्ष विभाग की ओर से दुर्गा पूजा कमिटी फोरम को किसी भी तरह की नोटिस भेजी ही नहीं गई है। Post Views: 167