Actor Rakesh Bedi और उनकी पत्नी के ज्वाइंट अकाउंट से निकाले 4.98 लाख, जांच में जुटी साइबर पुलिस
मुंबई: ”भाभी जी घर पर हैं” और ”तारक मेहता का उल्टा चश्मा” शो में तारक मेहता के बॉस का किरदार निभाने वाले एक्टर राकेश बेदी (69) और उनकी पत्नी अराधना (59) के बैंक अकाउंट से 4.98 लाख का फ्रॉड ट्रांसफर हुआ है, ये फंड बिना किसी ओटीपी के ट्रांसफर हो गए।
घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम उनसे लगातार संपर्क में हैं। हमने उस बैंक से भी संपर्क किया, जहां ये पैसे जमा हुए हैं। बैंक को हमने खाता ब्लॉक करने को कहा है। साइबर क्राइम पुलिस ने धोखाधड़ी करने वालों को ट्रेस कर लिया है।
अधिकारी ने कहा कि यह फ्रॉड का एक अलग तरीका है, जालसाज ने धोखाधड़ी करने के लिए लिंक, रिमोट एक्सेस या ओटीपी के माध्यम से कोई डेटा हासिल नहीं किया है।
राकेश बेदी की पत्नी ने मामले की शिकायत करते हुए कहा कि कॉल पर किसी ने इन्फॉर्म किया कि गलत तरीके से अकाउंट से 4,98,694.50 रुपये निकाले गए हैं। उस शख्स ने फोन पर कहा कि एक ओटीपी आया है जिसे वह बता दें, इसके बाद मैंने तुरंत फोन काट दिया।
पुलिस ने कहा कि 4.98 लाख रुपये राकेश बेदी और उनकी पत्नी के ज्वाइंट अकाउंट से बिना कोई डिटेल दिए निकाल लिए गए हैं। पुलिस के अनुसार, लगातार बढ़ता साइबर क्राइम वाकई चिंता का विषय है। हालांकि, जानकारी होने से जल्द ही हम गुनहगार तक पहुंच जाएंगे।