उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ Amroha: एक महीने के लिए बीवी को भेज दो, कर्ज माफ कर दूंगा! इतना सुन बौखलाए पति ने कर दी सूदखोर की हत्या! 5th May 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / अमरोहा उत्तर प्रदेश के अमरोहा से मानवता को शर्मसार और दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक सूदखोर ने उधारी की रकम वापस न मिलने पर महिला से एक महीने तक साथ रखने की घिनौनी डिमांड कर डाली। कर्जदार पति जब पैसे लौटाने में नाकाम रहा, तो सूदखोर ने कहा- अपनी बीवी भेज दो, कर्ज माफ कर दूंगा! इस शर्मनाक मांग से गुस्साए पति ने सूदखोर की गला दबाकर हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पूरा मामला हसनपुर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां दो दिन पहले के होली वाला मोहल्ले से एक लाश बरामद की गई थी। मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमें पति-पत्नी मृतक के घर से जाते हुए दिखाई दिए थे। दंपति ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन्होंने मृतक से सूद पर कुछ रकम ली थी। जिसे वसूलने के लिए सूदखोर दंपति से आए दिन अभद्रता करता था। साथ ही रकम लौटाने का लगातार दबाव बना रहा था। इसी बीच पति और पत्नी मृतक सूदखोर से बात करने उसके घर पहुंचे। जिसके बाद उसने महिला के पति को दूसरे कमरे में ले जाकर सूद और रकम के बदले उसकी पत्नी को एक महीने तक अपने पास छोड़ने की मांग की। फिर गुस्से से बौखलाए पति ने सूदखोर की हत्या कर लाश को बेड में ठिकाने लगा दिया। साथ ही गिरवी रखे अपने सामान को लेकर वहां से चले गए। घटना के कुछ समय बाद जब पड़ोसियों को दुर्गंध आने लगी तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। Post Views: 13