चुनावी हलचलदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य BJP की प्रचंड जीत के बाद मोदी और शाह ने आडवाणी, जोशी से लिया आशीर्वाद 24th May 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली, लोकसभा चुनावों में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद शुक्रवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और फिर मुरली मनोहर जोशी से मिलने पहुंचे। मोदी ने पैर छूकर आडवाणी से आशीर्वाद लिया। वहीं मुरली मनोहर जोशी ने गर्मजोशी से गले मिलकर मोदी को पार्टी की महाजीत की बधाई दीमोदी ने लोकसभा चुनावों में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत का श्रेय आडवाणी को दिया। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, आडवाणी जी से मुलाकात की। बीजेपी को आज इतनी बड़ी सफलता इसलिए मिली, क्योंकि आडवाणी जी जैसे महान नेताओं ने पार्टी को खड़ा करने में दशकों तक काम किया और लोगों को वैचारिक रूप से एक मजबूत दृष्टिकोण दिया।मुरली मनोहर जोशी की तारीफ करते हुए मोदी ने लिखा, डॉ. मुरली मनोहर जोशी बेहद विद्वान हैं। भारतीय शिक्षा को और बेहतर बनाने में उनका अहम योगदान है। उन्होंने हमेशा पार्टी की मजबूती के लिए काम किया और मेरे जैसे कई कार्यकर्ताओं को इनका मार्गदर्शन मिला है।पूर्व बीजेपी चीफ जोशी ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि देश के सामने एक मजबूत सरकार बनाने की आवश्यकता महसूस हो रही थी। उन्होंने कहा, देश के सामने नरेंद्र मोदी के अलावा कोई विकल्प नहीं था। मैं चाहता हूं कि पार्टी चीफ अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी देश के लिए डिलिवर करें। पार्टी में अपने भविष्य के बारे में पूछने पर जोशी ने कहा, मैं जो करता हूं, वहीं करूंगा। पार्टी क्या करना चाहती है वह पार्टी अध्यक्ष और पीएम जानें। इससे पहले गुरुवार को बीजेपी और उसके सहयोगियों की बंपर जीत पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने पीएम मोदी और अमित शाह को जीत की बधाई दी थी। आडवाणी ने कहा था, बीजेपी की अभूतपूर्व जीत के लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह को दिल से शुभकामनाएं। बीजेपी चीफ के तौर पर अमित शाह और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में पूरी ताकत झोंक दी। आडवाणी ने देश में सफलतापूर्वक चुनाव के लिए चुनाव आयोग की भी तारीफ की थी। पीएम मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात कर सकते हैं। आज बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक भी होनी है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक भी बुलाई गई है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के गुरुवार को आए नतीजों में बीजेपी को 303 सीटों पर जीत मिली है, जबकि एनडीए को 352 सीटें मिली है। बीजेपी की इस प्रचंड जीत के बाद पार्टी पूरे उत्साह है। Post Views: 178