उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य BJP विधायक संगीत सोम का ताहिर हुसैन पर विवादित बयान- ऐसे लोगों को गोली मार देनी चाहिए! 6th March 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक संगीत सोम ने आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को आतंकवादी कहते हुए विवादित बयान दिया। संगीत सोम ने कहा कि हुसैन जैसे लोगों को सार्वजनिक रूप से गोली मार दी जानी चाहिए। संगीत सोम ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ऐसे लोग आतंकवादी हैं, ऐसे लोगों को चौराहे पर खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए।दिल्ली हिंसा के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के एक अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में आरोपी हुसैन को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। संगीत सोम ने आगे कहा, जिसने भी अंकित शर्मा की हत्या की है, उसे कठोर सजा दी जाएगी। साथ ही चाहे कोई कितना भी विरोध क्यों ना करे, सरकार सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) वापस नहीं लेगी।बता दें कि उत्तर प्रदेश के सरधना से विधायक संगीत सोम पर 2013 में मुजफ्फरनगर दंगों भड़काने का आरोप है। इस दंगे में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों की संख्या में लोग विस्थापित हुए थे। उनके वकील अनिल जिंदल ने कहा, वर्ष 2013 में खतौली पुलिस थाने में संगीत सोम के खिलाफ आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। अदालत ने अब मामले में सुनवाई की अगली तारीख 15 अप्रैल (2020) तय की है। Post Views: 241