ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य BMC उपचुनाव में एक नहीं हो सकी महा-विकास आघाडी 27th December 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के प्रभाग क्रमांक 141 पर महाविकास आघाडी एक नहीं हो सकी। इस सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस-शिवसेना-समाजवादी पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं। बीजेपी ने भी इस सीट पर उम्मीदवार उतारा है। इस सीट पर चतुष्कोणीय मुकाबले की उम्मीद है। इस सीट पर 9 जनवरी को मतदान होगा और 10 जनवरी को मतगणना की जाएगी।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, काफी कोशिशों के बाद भी शिवसेना-कांग्रेस-समाजवादी पार्टी में कोई सहमति नहीं बन सकी। कांग्रेस से नगरसेवक रहे विट्ठल लोकरे के इस्तीफे के कारण इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। शिवसेना में गए लोकरे को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने अल्ताफ काजी को मैदान में उतारा है। भाजपा ने दिनेश पांचाल को टिकट दिया है। समाजवादी पार्टी ने जमीर खान को उम्मीदवारी दी है।उपचुनाव में समझौता न होने से आने वाले दिनों में बीएमसी में भी सत्ता बंटवारे पर फैसला होना मुश्किल ही नजर आ रहा है। राज्य सरकार में हिस्सेदार कांग्रेस की बीएमसी में बतौर विपक्ष भूमिका पर नजरें रहेंगी। बता दें कि शिवसेना कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई है। इन तीन पार्टियों के गठबंधन को महा विकास आघाडी का नाम दिया गया है। Post Views: 217