नागपुरब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य CM ठाकरे ने की फडणवीस, गडकरी की तारीफ, दिया विकास का श्रेय…! 29th January 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीयमंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की। उन्होंने दोनों को राज्य के विकास के लिए कदम उठाने का श्रेय दिया। लंबे वक्त तक सहयोगी रही बीजेपी से अलग होकर शिवसेना ने उलट विचारधारा वाली कांग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार बना ली थी। अब उद्धव के बयान से अटकलों का दौर जारी है।नागपुर मेट्रो की ऐक्वा लाइन के उद्घाटन के लिए विडियो लिंक से जुड़े उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस और नितिन गडकरी की राज्य का विकास करने के लिए कदम उठाने के लिए तारीफ की। सीएम ठाकरे ने कहा, हम सरकार का हिस्सा थे। हम भले ही एक ट्रेन में नहीं थे लेकिन आज हम एक ही स्टेशन पर आ खड़े हुए हैं। राजनीति में जब किसी काम के श्रेय की बात आती है तो एक नेता तब तक नेता नहीं होता जब तक वह श्रेय न ले लेकिन मैं नम्रता से कहना चाहता हूं कि हमें श्रेय नहीं, लोगों का आशीर्वाद चाहिए। उन्होंने शिवसेना संस्थापक बालासाहेब के वर्ली बांद्रा सी-लिंक के सपने को साकार करने के लिए गडकरी की भी तारीफ की।गौरतलब है कि शिवसेना ने बीजेपी से अलग राह पकड़कर कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बना ली थी। हालांकि, कई मुद्दों पर शिवसेना का दोनों पार्टियों से अलग विचारधारा होने के कारण टकराव देखने को मिलता है। यहां तक कि कभी इंदिरा गांधी तो कभी वी.डी. सावरकर को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं तक के बीच तीखी बयानबाजी भी हो गई। ऐसे में उद्धव के फडणवीस की तारीफ करने के कई मायने निकाले जा रहे हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से केंद्रीय राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी, मंत्री एकनाथ शिंदे, गृहमंत्री अनिल देशमुख, मंत्री नितीन राऊत, मंत्री सुनील केदार और विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस मौजूद थे। Post Views: 302