ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

CM शिंदे ने बेमौसम बारिश से बर्बाद फसलों का ‘पंचनामा’ करने का दिया आदेश

मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सोमवार को संबंधित जिला कलेक्टरों और अधिकारियों को पिछले 24 घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई बेमौसम बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई फसलों के नुकसान का आकलन करने और इसका ‘पंचनामा’ करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री शिंदे ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य के कई जिलों में खड़ी फसलों को तेज हवाओं और ओलावृष्टि के कारण नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों की है। सरकार उनके साथ खड़ी है। हमने स्थिति का जायजा लिया है और मैंने बिना देरी किए ‘पंचनामा’ करने और राज्य सरकार को भेजने का निर्देश दिया है।

बता दें कि बेमौसम बारिश के कारण राज्य के नंदुरबार, नासिक, जलगांव, अहमदनगर, छत्रपति संभाजीनगर, जालना, हिंगोली, नांदेड़, बीड, परभणी जिलों और विदर्भ क्षेत्र में भारी तबाही हुई है। मौसम विभाग ने इन जिलों में अगले 48 घंटों में और ज्यादा बारिश होने का अनुमान लगाया है।