ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य CM से मिलने की जिद कर रहे शिक्षकों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज 26th August 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, मुंबई के आजाद मैदान में सोमवार को गैर अनुदानित उच्च माध्यमिक स्कूलों को अनुदान देने की मांग को लेकर आजाद मैदान में आंदोलन कर रहे शिक्षकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।बता दें कि बिना अनुदानित और आंशिक अनुदानित स्कूलों के शिक्षक आजाद मैदान पर आंदोलन कर रहे थे। आंदोलनरत शिक्षकों की मांग है कि राज्य सरकार ने 2009 में स्कूलों को अनुदानित श्रेणी में ला दिया है लेकिन पांच साल में सिर्फ 20 फीसदी अनुदान ही मिला है। इसी के खिलाफ आजाद मैदान में बैठे शिक्षक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने सरकारी आवास वर्षा पर जाना चाह रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें आजाद मैदान में रोक दिया। आजाद मैदान से जाने की जिद पर शिक्षकों को पुलिस ने रोका तो मामला और बिगड़ गया तभी पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। इसमें कुछ शिक्षकों के घायल होने की खबर है। हालांकि पुलिस लाठीचार्ज से इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि शिक्षकों को रोकने की कोशिश में दोनों तरफ के कुछ लोग घायल हुए हैं। आजाद मैदान में आंदोलन कर रहे शिक्षकों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने लाठीचार्ज को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की है। वडेट्टीवार ने कहा कि सरकार ने माध्यमिक स्कूलों को 20 प्रतिशत अनुदान शुरू किया है। माध्यमिक स्कूल के शिक्षक भी नियमों के अनुसार 100 प्रतिशत अनुदान देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस संबंध में निर्देश भी दे चुके हैं लेकिन सरकार के कुछ अधिकारी जानबूझकर देरी कर रहे हैं। वहीं शिक्षकों ने कहा कि स्थायी बिना अनुदानित स्कूल कृति समिति की तरफ से आजाद मैदान पर 9 अगस्त से आंदोलन किया जा रहा है। हम लोग 18 सालों से अनुदान की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार हमारी मांगे मान नहीं रही है। Post Views: 219