दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़ Cyber Crime: फर्जी सरकारी ईमेल से रहें सावधान! गृह मंत्रालय ने जारी की चेतावनी 17th July 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this जानें- कैसे करें ईमेल वैरिफाई… नयी दिल्ली: गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) ने साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है। इसमें लोगों से सरकारी ई-नोटिस की आड़ में भेजे गए ‘नकली ईमेल’ से सावधान रहने को कहा गया है। इसमें सलाह दी गई है कि सरकारी कार्यालय से ईमेल पर संदेहजनक ई-नोटिस मिलने पर उसमें नामित अधिकारी के नाम की पुष्टि के लिए इंटरनेट पर चेक करनी चाहिए। इसके अलावा संबंधित विभाग को कॉल कर इसकी पुष्टि करनी चाहिए। I4C ने क्या सलाह दी? यह जांचें कि ईमेल पता gov.in के साथ समाप्त होता है या नहीं। ईमेल में नामित अधिकारियों के बारे में जानकारी के लिए इंटरनेट पर सर्च करें। ईमेल वैरिफाई करने के लिए संबंधित विभाग से सीधे संपर्क करें। बता दें कि पिछले वर्ष, I4C ने इसी प्रकार की एडवाइजरी जारी की थी। इसमें यूजर्स को मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नाम से आने वाले नकली ईमेल के बारे में चेतावनी दी गई थी, जिनके सब्जेक्ट में ‘अर्जेंट नोटिफिकेशन’ और ‘कोर्ट नोटिफिकेशन’ थीं। एक बयान में I4C ने कहा था, ये भ्रामक ईमेल विभिन्न सरकारी कार्यालयों और व्यक्तियों को निशाना बनाकर कर भेजे गए हैं। इनमें उन पर साइबर अपराध का झूठा आरोप लगाया गया है तथा उनसे जवाब देने का आग्रह किया गया है। Post Views: 61