दिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़ G7: ट्रंप से मुलाकात में PM मोदी ने साफ कहा- कश्मीर द्विपक्षीय मामला, कोई कष्ट न करे 26th August 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this जब ट्रंप ने अचानक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंग्रेजी की तारीफ, लगने लगे ठहाके नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दुनियाभर के नेताओं से मिलने का अपना अलग अंदाज है। वह गले मिलते हैं, हाथों से थपकी देते हैं या फिर हाथों में हाथ डाले चलते हैं। वास्तव में यह सिर्फ दो नेताओं के बीच की गर्मजोशी ही नहीं, दो देशों के मजबूत संबंधों को दिखाता है। ऐसा ही कुछ हुआ जब सोमवार को फ्रांस में जी-7 समिट से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात हुई। एक समय ऐसा आया जब ट्रंप के कुछ कहने पर मोदी ने उनका हाथ अपने हाथों पर रखकर थपकी दी। दोनों नेताओं को हंसता देख मीडिया के लोग भी ठहाका लगाकर हंसने लगे।दरअसल, सोमवार को हुई इस मुलाकात को लेकर भारत, अमेरिका और खासतौर से पाकिस्तान की नजर थी क्योंकि उसके कहने पर ट्रंप कई बार कश्मीर पर मध्यस्थता की बात कह चुके थे। पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप मीडिया के सामने आए। दोनों देशों के नेताओं ने कश्मीर जैसे गंभीर मुद्दे पर अपनी बातें रखीं, वहीं इस चर्चा के बीच कुछ हल्की-फुल्की बातों पर हंसी ठहाके भी लगे। कई पत्रकारों के सवालों के जवाब देने के बाद ट्रंप ने अचानक मोदी की अंग्रेजी की तारीफ कर दी, जिसके बाद दोनों नेताओं के साथ वहां मौजूद लोग भी जोर से हंसने लगे। खास बात यह है कि वह ज्यादातर वैश्विक मंचों पर अपनी भाषा में यानी हिंदी में बोलते हैं और सोमवार को भाषा के उनके ज्ञान की ट्रंप ने तारीफ की। यह था पूरा मामला…कश्मीर मामले पर ट्रंप के बयान के बाद जब मीडियाकर्मियों ने पीएम नरेंद्र मोदी से इस पर अपनी राय देने को कहा तो मोदी ने बेहद सधे हुए अंदाज में हिंदी में अपना जवाब देते हुए कहा, मुझे लगता है कि इस मामले पर अब हम दोनों को बात करने दीजिए, हम दोनों आगे बात करते रहेंगे। जब भी जरूरत पड़ेगी तो आपको इसकी जानकारी पहुंचा देंगे। इसी पर बीच में ट्रंप बोल गए, ‘दरअसल पीएम मोदी बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं, लेकिन अब इस बारे में बात नहीं करना चाहते।’ ट्रंप के ऐसा कहते ही वहां मौजूद लोग जोर से ठहाका लगाकर हंसने लगे। बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर ट्रंप के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर कीं।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया, हम लोग व्यापार को लेकर बात कर रहे हैं, हम लोग सैन्य और दूसरी महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात कर रहे हैं। पिछली रात डिनर के लिए हम दोनों साथ थे। जहां मैंने भारत के बारे में बहुत कुछ सीखा। Excellent meeting with @POTUS @realDonaldTrump! We had useful discussions on bilateral matters. We agreed to address trade issues for mutual benefit soon. Looking forward to expand cooperation as large democracies for the benefit of our citizens and global peace and prosperity. pic.twitter.com/xfZgbP8yZB— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2019 कश्मीर पर अमेरिका से मध्यस्थता की उम्मीद लगाए बैठे पाकिस्तान को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तगड़ा झटका दिया है। सोमवार को फ्रांस में G-7 समिट से इतर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मिले तो उन्होंने मीडिया के सामने दो टूक कहा कि भारत और पाकिस्तान के सारे मुद्दे द्विपक्षीय हैं और इसलिए हम दुनिया के किसी भी देश को इसके लिए कष्ट नहीं देते हैं। PM ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि भारत और पाकिस्तान, जो 1947 से पहले एक ही थे, हम मिलजुलकर अपनी समस्याओं पर चर्चा और समाधान भी कर सकते हैं।’ आपको बता दें कि पाकिस्तान के कश्मीर का मुद्दा उठाने पर ट्रंप कई बार मध्यस्थता की बात कर चुके हैं। हालांकि सोमवार को जब पीएम मोदी ने साफ कह दिया तो ट्रंप ने भी यू-टर्न ले लिया। ट्रंप ने भी मोदी की बात का समर्थन करते हुए कहा कि पीएम मोदी पर उन्हें पूरा भरोसा है। इससे पहले मोदी ने कहा- भारत और अमेरिका दोनों लोकतांत्रिक मूल्यों को लेकर चलने वाले देश हैं और किस तरह साथ मिलकर चल सकते हैं और क्या योगदान दे सकते हैं ऐसे कई विषयों पर गहराई से बात होती रहती है। मीडिया से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा- हमने (पीएम मोदी के साथ) पिछली रात कश्मीर मसले पर बात की। पीएम मोदी ने कहा कि चीजें पूरी तरह नियंत्रण में हैं। मुझे उम्मीद है कि वे कुछ अच्छा करने में कामयाब होंगे, जो बहुत अच्छा होगा। ट्रंप ने कहा- मुझे उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान मिलकर समस्याओं को सुलझा लेंगे। पहले से ही दुनियाभर में मुंह की खाने वाला पाकिस्तान अब ट्रंप के यू-टर्न लेने से और बौखला गया है। Post Views: 233