गुजरातब्रेकिंग न्यूज़ Gujrat: पत्नी ने प्रेमी के हाथों करवा दी अपने पति का क़त्ल; लोकेशन भेज बोली- ‘यही सही समय है…’ 9th April 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / गुजरात गुजरात से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी पत्नी ने अपने प्रेमी के हाथों पति की हत्या करवा दी। महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को रोड एक्सीडेंट में मरवा दिया है। हादसे में मरने वाले व्यक्ति का नाम रवि (30) है। पुलिस ने रवि की पत्नी रिंकल और उसके प्रेमी अक्षय डंगरिया को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने कथित रूप से उसकी हत्या की साजिश रची थी। घटना 6 अप्रैल को हुई जब रवि अपनी बुलेट बाइक पर कलावद से जामनगर लौट रहा था। अनजाने में उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने उसकी हत्या की योजना बनाई थी। रिंकल ने रवि की लोकेशन अक्षय के साथ साझा की, जिसके बाद अक्षय ने अपनी कंम्पस जीप (GJ-20-AQ-8262) में रवि का पीछा किया और विजारखी डेम के पास जानबूझकर रवि की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे जगह पर ही रवि की मौत हो गई। पुलिस को जांच में पता चला है कि रिंकल और अक्षय का एक साल से ज्यादा समय से अवैध संबंध था, जिसकी वजह से अक्सर घरेलू झगड़े बढ़ गए थे। रवि और रिंकल की शादी 8 साल पहले हुई थी और उनका एक चार साल का बेटा भी था। इन विवादों ने एक खतरनाक मोड़ लिया और रवि की हत्या की योजना बनाई गई। पुलिस ने यह भी पाया कि अक्षय पहले ही अपनी पत्नी से तलाक ले चुका था और रिंकल भी रवि से तलाक लेने की योजना बना रही थी लेकिन उसे तलाक में दिक्कतों का सामना करने पड़ रहा था। रिंकल ने कबूल की साजिश की बात पुलिस ने बताया कि शुरुआत में इसे एक सड़क दुर्घटना समझा गया था, लेकिन रवि के परिवार को संदेह हुआ और उनके चाचा परेश माकाणा ने मामले में कुछ असंगतियां देखीं। जब रिंकल से पूछताछ की गई तो वह टूट गई और साजिश की बात कबूल कर ली। जामनगर के उप-अधीक्षक आरबी देवधरा ने कहा कि हम इस मामले की जांच एक दुर्घटना के रूप में कर रहे थे लेकिन रिंकल और अक्षय के रिश्ते के बारे में जानकारी मिलने के बाद मामले में एक नया मोड़ आया। रवि के पिता ने भी शिकायत दर्ज कराई, जिसमें रिंकल ने साजिश के बारे में स्वीकार किया। पुलिस ने अब रिंकल और अक्षय को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है। Post Views: 8