पुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

IAS Pooja Khedkar के बाद अब उसकी मां के खिलाफ दर्ज हुई FIR

मां ने हाथ में तमंचा लेकर किसानों को धमकाया था…

पुणे: महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के बाद अब उनकी मां मनोरमा खेडकर की एक वायरल वीडियो ने उनके कारनामों की पोल खोलकर रख दी है। इसके बाद अब पूजा खेडकर के माता-पिता दोनों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। शुक्रवार, (12 जुलाई) को पूजा खेडकर की मां मनोरमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, इस वीडियो में वे अपने हाथ में बंदूक लेकर किसानों को धमकी दे रही थीं।
इस वीडियो के वायरल होते ही पुणे ग्रामीण पुलिस ने एक्शन लेते हुए पूजा की मां मनोरमा खेडकर और उसके पिता दिलीप खेडकर के साथ पांच अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इस मामले में पुलिस ने मनोरमा पर कई धाराएं लगाई और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की।

आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज की गई FIR
पुणे पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक मनोज यादव ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पूजा खेडकर के माता और पिता के खिलाफ शुक्रवार की रात को एफआईआर दर्ज कराई गई। ये एफआईआर एक स्थानीय किसान की शिकायत के बाद दर्ज की गई। किसान ने ये बताया कि मनोरमा खेडकर और उसके पति ने अपने लोगों के साथ उसे धमकाया था और जमीन पर अतिक्रमण कर लिया था। ये एफआईआर आईपीसी की धारा 504, 506, 323 के तहत दर्ज कराई गई है।

क्या है वायरल वीडियो में?
ये वायरल वीडियो पिछले साल जून 2023 की है। इस वीडियो में पूजा खेडकर की मां मनोरमा अपने हाथ में पिस्तौल लेकर किसानों को धमका रही थी। दो मिनट के वीडियो में पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर अपने सुरक्षा गार्डों के साथ किसानों को धमकाती दिख रही हैं। इस वीडियो में मनोरमा खेडकर को चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। वे अपने हाथ में पिस्तौल लेकर किसान के चेहरे के सामने लहराती हैं। इसके अलावा मनोरमा खेडकर की मां का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वो मीडिया को धमका रही हैं। इस दौरान उन्होंने वीडियो बनाने वाले मीडियाकर्मियों पर हमला किया और कहा कि अगर उनकी बेटी ने सुसाइड कर लिया तो वो किसी को नहीं छोडेंगी!