IND vs ENG: यशस्वी के शतक की गूंज, सचिन-कांबली की लिस्ट में शामिल, ऐसा करने वाले बने चौथे बल्लेबाज!
नयी दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरे टेस्ट का आगाज टीम इंडिया के लिए शानदार रहा. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा सके. लेकिन युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अंगद की तरह पैर जमाए रखा. यशस्वी ने पहले ही दिन एक पहाड़नुमा पारी को अंजाम दिया. यशस्वी अपने करियर की बेस्ट पारी को भी पछाड़ चुके हैं. शतक ठोकने के बाद उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.
यशस्वी जायसवाल ने पहले दिन के खेल तक 179 रन बना लिए हैं. अब वे अपने पहले दोहरे शतक से महज 21 रन दूर हैं. शतक के बाद युवा बल्लेबाज का नाम क्रिकेट जगत के रिकॉर्डधारी सचिन तेंदुलकर, विनोंद कांबली और रवि शास्त्री के क्लब में एंट्री कर ली है. 23 साल की उम्र से पहले यशस्वी ऐसे चौथे बल्लेबाज बन चुके हैं जिन्होंने घर और विदेश दोनों जगह शतकीय पारी खेल दी हैं. जायसवाल ने इससे पहले विंडीज दौरे पर अपने बल्ले का दम दिखाया था.
युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया की तरफ से तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने सभी प्रारूपों में एक से बढ़कर एक शानदार पारियों को अंजाम दिया था. उन्होंने टेस्ट डेब्यू में 171 रन की धांसू पारी को अंजाम दिया था. लेकिन अब इस खिलाड़ी ने इस पारी को भी पीछे छोड़ दिया है. अब देखना होगा कि विस्फोटक बल्लेबाज डबल सेंचुरी ठोकने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं?
टीम इंडिया की तरफ से पहले दिन जायसवाल के अलावा कोई भी बल्लेबाज पचास का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका. भारत ने पहले ही दिन 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. इंग्लैंड की तरफ से डेब्यूटेंट शोएब बशीर ने दो विकेट अपने नाम किए जबकि रेहान अहमद के खाते भी दो विकेट लगे.