दिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य LOC पर पाकिस्तानी गोलाबारी में तीन जवान शहीद, पांच घायल, सेना ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब 1st October 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: एलओसी पर कुपवाड़ा व पुंछ जिले में पाकिस्तानी गोलाबारी में तीन जवान शहीद हो गए। पांच अन्य घायल हैं। सेना ने भी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है। बताया जा रहा है कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है।उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान ने भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलाबारी की। पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार दागे और छोटे-बड़े हथियारों से फायरिंग की। दोपहर करीब एक बजे तक गोलाबारी जारी रही।सेना के एक अधिकारी ने बताया कि गोलाबारी में सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि 4 अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर स्थित 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। शहीद जवानों में 15 सिख लाई का हवलदार कुलदीप सिंह और 8 जैक राइफल्स का राइफल मैन शुभम शर्मा शामिल हैं। हालांकि, सेना ने शहीद जवानों के नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। जबकि घायलों की पहचान आठ जैक राइफल्स के नायब सूबेदार इशर दास, राइफल मैन गौरी सिंह, हवलदार दिनेश और 15 सिख लाई के सिपाही संदीप सिंह के तौर पर हुई है।वहीं, पुंछ जिले के मनकोट और कृष्णा घाटी सेक्टर में बुधवार की रात पाकिस्तान की ओर से की गोलाबारी में लांस नायक करनैल सिंह शहीद हो गए। वे पंजाब के लोहा खेड़ा गांव के रहने वाले थे। एक अन्य घायल जवान वरिंदर सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना की ओर से करनैल सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद वीरवार को दोपहर बाद उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव भेज दिया गया। सेना के अनुसार तीनों बहादुर थे। उनके बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा। पुंछ में पिछले महीने 47 बार तोड़ा सीजफायरपुंछ में पाकिस्तान पिछले पांच दिनों से लगातार गोलाबारी कर रहा है। सितंबर महीने में 47 बार उसने सीजफायर का उल्लंघन किया है। पांच सितंबर को राजोरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में गोलाबारी में एक जवान शहीद हो गए थे, जबकि दो अन्य घायल हुए थे। दो सितंबर को केरी सेक्टर में गोलाबारी में एक जेसीओ शहीद हो गए थे। पाकिस्तान ने दागे 120 एमएम के गोलेपाकिस्तान की ओर से पुंछ में 120 एमएम के गोले दागे गए। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी सेना इन क्षेत्रों में आतंकियों को घुसपैठ कराने की मंशा से गोलाबारी कर रही है। कुछ वर्ष पूर्व तक गुलाम कश्मीर से पाकिस्तानी सेना के सहयोग से आतंकी आसानी से घुसपैठ करने में सफल हो जाते थे। मगर अब भारतीय सेना की इन क्षेत्रों में चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था और आतंकियों की घुसपैठ को नामुमकिन कर देने के बाद पाक सेना बौखलाहट में भारतीय सेना की चौकियों और रिहायशी इलाकों में गोलाबारी कर रही है। Post Views: 212