दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र Mahaparinirvan Diwas 2023: पूरे राष्ट्र ने दी भारतरत्न बाबासाहेब को उनके 68वें ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ पर श्रद्धांजलि! 6th December 2023 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: राष्ट्र आज भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को उनके 68वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दे रहा है। आज सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत अनेक केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने संसद भवन परिसर में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग और ‘डॉ. आंबेडकर फाउंडेशन’ की ओर से संसद भवन परिसर में महापरिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि डॉ. आंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर समर्थक थे, जिन्होंने अपना जीवन शोषितों और वंचितों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि बाबासाहेब ने हमें प्रगतिशील और समावेशी संविधान दिया है, जिसमें दशकों से समाज के हर वर्ग के अधिकारों की रक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की उपलब्धियां और उनके मूल्य पीढ़ियों को प्रेरित करते रहे हैं। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने कहा है कि डॉ. आंबेडकर ने भारतीय संविधान का प्रारूप तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा उन्होंने समाज के वंचित लोगों विशेषकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के हितों के लिए आवाज उठाई। मंत्रालय ने कहा कि सामाजिक न्याय, समानता और लोकतंत्र पर उनके विचार आज भी लोगों को प्रेरित करते हैं। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने श्रद्धांजलि अर्पित की… बोले – बाबासाहेब के जीवन के सिद्धांतों का युवाओं सहित सभी को पालन करना चाहिए: CJI DY चंद्रचूड़ बीआर आंबेडकर की पुण्यतिथि पर दिल्ली में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा- ‘डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के जीवन के सिद्धांतों का युवाओं सहित सभी को पालन करना चाहिए। हम इन सिद्धांतों का कई तरीकों से पालन और कार्यान्वयन कर सकते हैं। इस साल हमें एक मौका मिला है। सुप्रीम कोर्ट परिसर में बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा देखकर ऐसा लगता है कि वह हमारे बीच हैं। वहीँ पूरा महाराष्ट्र आज डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 67वीं पुण्यतिथि को ”महापरिनिर्वाण दिवस” के रूप में मना रहा है। महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार ने आज मुंबई के शिवजी शिवाजी पार्क स्थित चैत्यभूमि का दौरा किया और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इंदु मिल में बाबासाहेब डॉ आम्बेडकर की प्रतिमा का निर्माण जल्द ही पूरा किया जाएगा और यह स्मारक विश्व स्तर पर उत्कृष्ट होगा। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि देश के विकास में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का योगदान महान है। इसलिए भारत तेजी से प्रगति कर रहा है और हम जल्दी ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बाबासाहेब के सिद्धांतों का उल्लेख करते हुए कहा है कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने समानता और भाईचारा स्थापित करने के लिए काम किया, उन्होंने हमेशा लोगों की एकता पर बल दिया। गौरतलब है कि हर वर्ष 6 दिसंबर 1956 को बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि को ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है। इस मौके पर प्रदेशभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमे बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है और उनके योगदान को याद किया जाता है। मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने शिवाजी पार्क में अस्थायी टेंट लगाया है, मोबाइल टॉयलेट, पीने के पानी की व्यवस्था की है। यहां पर मेडिकल स्टॉल भी लगाए गए हैं। बाबासाहेब की पुण्यतिथि पर यहां भारी तादात में उनके अनुयायी व समर्थक आते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए ये सारे इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी को भी किसी तरह की कोई समस्या ना हो। इसके अलावा कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने भी लोगों के लिए खाने और बिस्किट पानी के स्टॉल लगाए हैं। इस बार महाराष्ट्र सरकार ने 6 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की। मुंबई में डॉ. बाबासाहेब की पुण्यतिथि पर सार्वजनिक अवकाश रहता है। मंगलवार को जो सर्कुलर जारी किया गया है इसमें कहा गया है कि सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। Post Views: 193