नागपुरब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर Maharashtra: अजित पवार गुट को मिला नागपुर एनसीपी विधानमंडल कार्यालय 7th December 2023 networkmahanagar 🔊 Listen to this नागपुर: महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने नागपुर विधानमंडल परिसर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का कार्यालय उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट को देने का निर्णय लिया है, जिस कारण शीतकालीन सत्र २०२३ में राष्ट्रवादी के शरद पवार व अजित पवार गुट के बीच विवाद होने के आसार हैं। बता दें कि अजित पवार गुट ने कुछ दिन पहले एक पत्र द्वारा विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को अधिवेशन में विधानमंडल का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का कार्यालय उनके गुट को देने की मांग की थी। इसी के मुताबिक, विधानसभा अध्यक्ष ने यह मांग मान्य कर उक्त कार्यालय अजित पवार गुट को देने का निर्णय लिया है। कार्यालय पर मुख्य प्रतोद अनिल पाटील के नाम का नामफलक भी लगाया गया है। इससे पहले एनसीपी (शरद पवार गुट) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने कहा कि हमारी पार्टी ”ORIGINAL” है, इसलिए हमें अलग से कक्ष मांग करने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग में हमने जो शपथ-पत्र दिया है, उसमें भी कहा है कि पार्टी में किसी तरह की कोई फूट नहीं पड़ी है। हम नहीं मानते कि कोई पार्टी छोड़कर गया है, इसलिए व्हिप निकालने की जरूरत नहीं है। राज्य के पूर्व गृहमंत्री और शरद पवार खेमे के नेता अनिल देशमुख ने सुबह कहा था कि कार्यालय उनके गुट का है। उन्होंने कहा- जिन लोगों ने एनसीपी छोड़ दी है, उन्हें अध्यक्ष से अनुरोध करना चाहिए कि उन्हें एक अलग कार्यालय मुहैया कराया जाए। गौरतलब है कि अजित पवार और पार्टी के आठ विधायकों के महाराष्ट्र में बीजेपी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की सरकार में शामिल होने के बाद 2 जुलाई को एनसीपी टूट गई। तब से, एनसीपी के दोनों गुटों ने पार्टी के नाम और प्रतीक पर दावा किया है, और स्पीकर से याचिका दायर कर दूसरे पक्ष के प्रति निष्ठा रखने वालों को अयोग्य ठहराने की मांग की है। NCP कार्यालय पर किसका हक? इस सवाल का जवाब देते हुए कि विधानभवन में एनसीपी कार्यालय किसका होगा, क्योंकि अजित पवार के नेतृत्व वाले धड़े के नेता धर्मराव बाबा अत्राम ने दावा किया था कि कार्यालय उनके पक्ष का है, अनिल देशमुख ने कहा- पार्टी कार्यालय हमारा होगा क्योंकि कुछ लोगों ने हमारी पार्टी छोड़ दी है और बाहर निकला। पार्टी कार्यालय हमारे पास रहेगा और जो लोग हमारी पार्टी से बाहर निकले हैं, उन्हें स्पीकर से उनके लिए कुछ व्यवस्था करने का अनुरोध करना चाहिए। Post Views: 157