नागपुरब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

Maharashtra: फडणवीस ने अजित पवार को लिखी चिट्ठी, कहा- नवाब मलिक को गठबंधन में लेना ठीक नहीं!

मुंबई: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल जा चुके महाराष्ट्र के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) के गुट वाली एनसीपी ज्वाइन करने की चर्चा है. इस मामले में उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने आपत्ति जताई हैं.
वहीं, अब सत्तारूढ़ गठबंधन सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की पार्टी ‘शिवसेना’ की भी इस मामले में प्रतिक्रिया आई है. शिवसेना का कहना है कि वह फडणवीस के रुख का समर्थन करती है.
महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री और शिवसेना नेता उदय सामंत ने कहा- ”राज्य के उपमुख्यमंत्री होने के नाते देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक के लिए जो भूमिका अपनाई है, हम उसका समर्थन करते हैं. उनके मंत्रिमंडल का एक मंत्री होने के नाते मैं उनकी बात से सहमती रखता हूं और हमें देवेंद्र फडणवीस की बात से कोई आपत्ति नहीं है.”

यहां बता दें कि नवाब मलिक करीब दो साल के बाद विधानसभा के सत्र में शामिल हुए. वह शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए गुरुवार को नागपुर पहुंचे थे. उनके अजित पवार के गुट में शामिल करने की खबरों की पुष्टि तब हुई जब उन्हें सदन में सत्ता पक्ष की तरफ पीछे की बेंच पर बैठे हुए देखा गया.

उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने चिट्ठी लिखकर की ये अपील?
उधर, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज के घटनाक्रम को लेकर अजित पवार को एक चिट्ठी लिखी है. यह चिट्ठी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. फडणवीस ने कहा कि विधानसभा के सदस्य होने के नाते नवाब मलिक को यह अधिकार है कि वह सदन की कार्यवाही में हिस्सा लें. हमारी उनसे कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, लेकिन उन पर जिस तरह के आरोप हैं, उसे देखते हुए उन्हें ‘महागठबंधन’ में लेना उचित नहीं होगा. फडणवीस ने आगे लिखा- ”सत्ता आती है और सत्ता जाती है लेकिन ‘देश’ महत्वपूर्ण होता है. इसलिए हमें उम्मीद है कि हमारी भावनाओं का ख्याल रखा जाएगा.”