ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीति

Maharashtra: अबू आजमी ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को लेकर की ये बड़ी मांग?

नेटवर्क महानगर / मुंबई
समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेशाध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी (Abu Asim Azm) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। मस्जिदों में लाउडस्पीकर को लेकर जारी विवाद पर समाधान निकालने के उद्देश्य से सपा नेता ने सीएम फडणवीस से मुलाकात की। अबू आजमी ने इस संबंध में सीएम को ज्ञापन सौंपा। आजमी ने मांग की है कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर स्पष्ट और सर्वमान्य गाइडलाइंस तय किए जाएं, ताकि इस संवेदनशील मुद्दे को राजनीतिक रंग देने वालों पर रोक लगाई जा सके।

कुछ तत्व जानबूझकर बिगाड़ रहे हैं माहौल : आजमी
मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात के बाद अबू आसिम आजमी ने कहा कि मस्जिदों में अज़ान के लिए लाउडस्पीकर का उपयोग सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय दिशानिर्देशों के अनुसार ही होता है। बावजूद इसके, कुछ तत्व जानबूझकर माहौल बिगाड़ने और प्रशासन पर दबाव बनाकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे मुस्लिम समाज में गहरी नाराजगी बढ़ रही है।

अबू आजमी ने दिए ये सुझाव?
आजमी ने सुझाव देते हुए कहा कि प्रत्येक शहर में पुलिस, मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि और मस्जिदों के ट्रस्टियों के साथ एक संयुक्त बैठक आयोजित की जाए, ताकि आपसी संवाद के माध्यम से शांतिपूर्ण समाधान निकाला जा सके और इस मुद्दे को सियासी हथियार की तरह इस्तेमाल करने वालों को रोका जा सके।

CM फडणवीस ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से की चर्चा
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिनिधिमंडल की बात को गंभीरता से लेते हुए मुंबई पुलिस कमिश्नर देवेन भारती से चर्चा की और निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था का पालन करते हुए किसी भी कार्रवाई में संयम बरता जाए। साथ ही, उन्होंने जल्द ही उलेमा, समाजसेवी संगठनों (NGO’s) और अन्य संबंधित पक्षों के साथ बैठक आयोजित करने का आश्वासन भी दिया। इस मुलाकात के दौरान ईद उल अजहा (बकरा ईद) और कुर्बानी को लेकर भी चर्चा की गई।प्रतिनिधिमंडल ने निवेदन किया कि मुस्लिम समुदाय को अपने धार्मिक कर्तव्यों को शांतिपूर्वक और सम्मानपूर्वक निभाने में पुलिस, मुंबई महानगरपालिका और प्रशासन का पूरा सहयोग मिले, ताकि त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाया जा सके। प्रतिनिधिमंडल में समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्याध्यक्ष यूसुफ अबरानी, रजिया चष्मावाला, मोहम्मद अली शेख, सैय्यद शौकत, फिरोज ओरा, मेमन समाज के उपाध्यक्ष समेत कई मस्जिदों के ट्रस्टी भी शामिल थे।