ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

Maharashtra: कैबिनेट की बैठक में CM शिंदे ने लिए १३ अहम फैसले!

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री ने इस मीटिंग में 13 अहम निर्णय लिए। इनमें स्वतंत्रता दिवस से लेकर बिना इजाजत पेड़ काटने पर 50 हजार रुपये का जुर्माने लगने को लेकर कई फैसले लिए गए। इस कैबिनेट मीटिंग के दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार समेत कई मंत्री भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शिंदे ने बैठक में फैसला लिया कि 9 अगस्त से महाराष्ट्र में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा।

सीएम शिंदे ने इस बैठक में कौन-कौन से फैसले लिए?

किसान आत्महत्या से प्रभावित जिलों में बड़े पैमाने पर सिंचाई। महत्वाकांक्षी वैनगंगा-नलगंगा नदी जोड़ो परियोजना को मंजूरी; चार लाख हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा।

अब प्रोजेक्ट प्रभावित लोगों को मिलेंगे फ्लैट। नीति का अनुमोदन।

छोटे शहरों में बुनियादी सुविधाओं में आएगी तेजी; ऋण जुटाने की मंजूरी।

आदिवासी संभाग में प्राथमिक शिक्षकों के लिए शिक्षा योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए दो वर्ष का विस्तार।

अनुसूचित जाति जनजाति का जाति, वैधता प्रमाण पत्र प्राप्त करने में आने वाली कठिनाइयां दूर होंगी। अधिनियम में संशोधन का निर्णय।

बिना अनुमति पेड़ काटने पर 50 हजार रुपये जुर्माना।

महाराष्ट्र लॉजिस्टिक्स नीति लागू करेगा। 5 साल में तीस हजार करोड़ की आय होगी।

कागल में आयुर्वेद महाविद्यालय, अजरा तालुक में योग और प्राकृतिक चिकित्सा कॉलेज।

सेवानिवृत्ति के बाद न्यायाधीशों, मुख्य न्यायाधीशों को हाउस वर्कर, ड्राइवर सेवाएं।

सेना कल्याण शैक्षणिक संस्थान और राधा कल्याणदास दरयानानी चैरिटेबल ट्रस्ट को स्टाम्प ड्यूटी में 100 प्रतिशत की छूट।

जुन्नार की श्री कुकडेश्वर आदिवासी हिरदा औद्योगिक सहकारी समिति को वित्तीय सहायता।
9 अगस्त से प्रदेश में बड़े पैमाने पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। ढाई करोड़ घरों पर फहराया जाएगा तिरंगा। विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन।