ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर Mumbai: एक हजार रुपये के वड़ा पाव का ऑर्डर देकर, किया ढाई लाख रुपये के गहने पर हाथ साफ़! 4th September 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: एमएचबी पुलिस स्टेशन में सोमवार को एक शिकायत दर्ज की गई थी कि बोरीवली-पश्चिम में ओल्ड एमएचबी कॉलोनी के पास वड़ा पाव का दुकान चलाने वाले योगेशभाई भानुशाली को एक हजार रुपये का वड़ा पाव ऑर्डर देने के लिए धोखा दिया गया था। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि दुकान पर आए चोर ने योगेशभाई के गले में पहनी चेन और हाथ में पहनी पेंडेंट उतारकर धोखाधड़ी की और कहा कि 1000 रुपए, सोने की चीज के पास रखने से फायदा होगा। एमएचबी पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह बच्चन गिरोह का काम है, जिसने मलाड, बोरीवली और अंधेरी जैसे इलाकों में कई लोगों को इस तरह से धोखा दिया है। अधिकारी ने बताया कि 31 अगस्त को दोपहर में जब योगेशभाई दुकान बंद कर रहे थे तभी एक युवक आया और बोला कि उसे एक हजार रुपये का वड़ा पाव चाहिए। चूंकि उसने कुर्ला में नई दुकान खोली है, इसलिए वह गरीबों को खाना खिलाना चाहता है। इतना कहकर उसने धीरे-धीरे उन्हें अपनी बातों में उलझाकर आगे बढ़ने के लिए 1000 रुपए यानी 500 रुपए के दो नोट दिए। जब योगेशभाई कैश काउंटर में पैसे रखने गए तो युवक ने कहा कि मेरे दिए पैसे सोने की वस्तु के पास रख दोगे तो तुम्हें फायदा होगा। उसकी बातों पर विश्वास कर योगेश भाई ने गले में पहनी हुई चेन और पेंडेंट उसके हाथों में दे दिया तभी उसने उसे 500 रुपए के नोट में लपेट कर एक बैग में रख लिया और वह बैग योगेश भाई के हाथ में दे दिया और वह चला गया। थोड़ी देर बाद जब योगेशभाई ने बैग खोला तो पता चला कि उसमें 500 रुपये के नोट और गहने नहीं हैं। आखिरकार जब उन्हें एहसास हुआ कि उनके करीब ढाई लाख रुपये के गहने चोरी हो गए हैं तो उन्होंने सोमवार को इस घटना की शिकायत हमसे की। हमने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। Post Views: 15