ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरसामाजिक खबरें

Mumbai: शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए प्रो. दयानंद तिवारी को ‘सारस्वत सम्मान’

नवी मुंबई: बेलापुर स्थित ‘इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स’ के सभागृह में सुप्रसिद्व साहित्य संस्था श्रुति संवाद साहित्य कला अकादमी द्वारा आयोजित ‘सारस्वत सम्मान २०२४’ के समारोह में प्रो. दयानंद तिवारी को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने के लिए ‘सारस्वत सम्मान’ से नवाज़ा गया।
गौरतलब है कि प्रो. दयानंद श्री जे जे टी विश्‍वविद्यालय झुंझुनू में हिंदी विभाग के प्रोफेसर व शोध निदेशक के साथ ही महाराष्ट्र राज्य पाठ्यपुस्तक निर्मिती व अभ्यासक्रम संशोधन मंडल, पुणे महाराष्ट्र के सदस्य, अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड एनआरआई सोशल व कल्चरल एसोसिएशन आस्ट्रेलिया के बौद्धिक प्रमुख, भारतीय जनता पार्टी मुंबई के प्रवक्ता और पश्चिम रेलवे के जेडयूआरसीसी के सदस्य जैसे आदि पदों पर कार्य कर रहे हैं।
डॉ. दयानंद तिवारी को महाराष्ट्र राज्य का आदर्श शिक्षक पुरस्कार, महाराष्ट्र राज्य साहित्य अकादमी का आचार्य नंद दुलारे वाजपेयी समीक्षा सम्मान आदि कई राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।
बता दें कि श्री तिवारी की अबतक 10 पुस्तकें आ चुकी हैं, उनके 2000 से अधिक आलेख प्रकाशित हो चुके हैं। उनके मार्गदर्शन में अबतक 22 विद्यार्थियों को पीएचडी मिल चुकी है और अभी भी 8 विद्यार्थी शोध कर रहे हैं।