ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमुंबई शहर

ये सवाल सुनते ही भड़कीं तमन्ना भाटिया, पत्रकार को दिया मुंहतोड़ जवाब?

नमी जायसवाल / मुंबई
हाल के दिनों में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और अभिनेता विजय वर्मा के रिश्ते की चर्चा सोशल मीडिया और फैंस के बीच काफी होती थी। हालांकि, अब दोनों एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं, लेकिन दोस्ताना रिश्ता बना हुआ है। इसी बीच एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान एक पत्रकार ने तमन्ना से विजय का नाम लेकर एक अजीब सवाल पूछ लिया, जिससे वो थोड़ी असहज हो गईं। जर्नलिस्ट ने उनसे पूछा- तमन्ना जी, ऐसी कोई पर्सनालिटी है जिस पर आप तंत्र-मंत्र की विद्या से विजय हासिल करना चाहती हैं? इसका जो जवाब उन्होंने दिया वो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया।

दरअसल, सवाल में छिपे ‘विजय’ नाम ने तुरंत सबका ध्यान उनके एक्स बॉयफ्रेंड की ओर खींचा। तमन्ना के एक्सप्रेशन से साफ था कि उन्हें सवाल पसंद नहीं आया। लेकिन उन्होंने गुस्सा होने के बजाय स्मार्ट और तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा- ये तो आप पर ही करना पड़ेगा। फिर सारे पैपराजी मेरी मुट्ठी में होंगे। क्या कहते हैं? कर लें? सर पर ही कर लें? तब सारे जर्नलिस्ट जो मैं कहूंगी, वो सुनेंगे! इस पर सब हंस पड़े। हालांकि, भीड़ ने विजय का नाम सुनकर जयकारे लगाए, लेकिन तमन्ना ने धैर्य के साथ जवाब दिया। इस जवाब से न सिर्फ उन्होंने सवाल को टाला, बल्कि अपनी मजबूत सोच को भी दिखाया।

बता दें कि तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी अगली फिल्म ओडेला 2 (Odela 2) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ये एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है, जिसे अशोक तेजा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का हिंदी डब्ड वर्जन भी रिलीज होगा। फिल्म में रहस्य, रोमांच और अद्भुत घटनाओं की भरमार होगी। तमन्ना इसमें एक अलग ही अवतार में नजर आने वाली हैं।