पालघरब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर मुंबई पुलिस ने ढूंढ निकाले चोरी के 55 मोबाइल फोन, शिकायतकर्ताओ को लौटाए 11th February 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर/वसई नायगांव पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा ने शिकायतकर्ता के खोए हुए 9,45,000 रुपए के 55 मोबाइल फोन ढूंढ़कर शिकायतकर्ता को वापस करने में सफलता पाई है। शिकायतकर्ताओं ने अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर पुलिस का आभार व्यक्त किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नायगांव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में मोबाइल फोन खोने (चोरी) होने की शिकायतें बड़ी संख्या में होने के कारण, खोए हुए मोबाइल फोन की खोज करने के लिए वरिष्ठों से निर्देश प्राप्त हुए थे। नायगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय कदम ने अपराध जांच शाखा के अधिकारी और कर्मचारियों को खोए हुए मोबाइल फोन की खोज करने के लिए उचित निर्देश दिए हैं। अपराध शाखा के अधिकारी और कर्मचारी ने पिछले 4-5 महीनों में नायगांव पुलिस स्टेशन क्षेत्र से खोए और चोरी हुए विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन के बारे में जानकारी एकत्र की है और तकनीकी विश्लेषण के बाद, प्राप्त जानकारी के आधार पर, नायगांव, मीरा रोड, वसई, विरार और मुंबई के साथ-साथ महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश राज्यों से 9,45,000 रुपए के विभिन्न कंपनियों के 55 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। खोए हुए मोबाइल फोन शिकायतकर्ताओं को वापस कर दिए गए हैं। मोबाइल पाते ही शिकायतकर्ताओ के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। Post Views: 22