महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

NO एंट्री में घुसने पर बाप-बेटे ने की ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पिटाई, दोनों हुए गिरफ्तार

मुंबई, ताड़देव इलाके में शुक्रवार रात को बाप-बेटे ने मिलकर एक ट्रैफिक पुलिस कॉन्सटेबल की पिटाई कर दी। पुलिसवाले का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने नो एंट्री में घुसने से दोनों को रोका था। घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाया और पुलिस को सौंप दिया। वीडियो के आधार पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना रात तकरीबन 8 बजे के आसपास की है। इस मामले में जश्न मुनवाने और उसके पिता जय मुनवाने को गिरफ्तार किया गया है। मार खाने वाले कॉन्सटेबल सानप का आरोप है कि नो एंट्री में गाड़ी रोकने के बाद बाप-बेटे ने उन्हें धमकियां दी और उनके साथ हाथापाई की। इस दौरान एक महिला और कुछ लोग उन्हें रोकने की कोशिश भी कर रहे थे। उन्होंने पुलिसवाले को कई बार धक्का दिया। इतना ही नहीं बेटा जश्न मुनवानी ने तो कॉन्स्टेबल की वर्दी भी खींची और उनकी टोपी नीचे फेंक दी। वीडियो में वे भद्दी-भद्दी गालियां भी देते हुए सुनाई दे रहे हैं।
वीडियो के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने गामदेवी थाने में बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारी से मारपीट करने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है।