ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर विधानसभा में उठा माटुंगा के फूल मार्केट की दुकानों का मुद्दा 9th March 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this 52 दुकानों पर बीएमसी ने चलाया था बुलडोजर! नेटवर्क महानगर / मुंबई मुंबई महानगरपालिका एफ-उत्तर विभाग द्वारा गुरुवार, (6 मार्च 2025) को माटुंगा पूर्व भंडारकर रोड पर स्थित प्रसिद्ध फूल मार्केट के 52 दुकानों पर बुलडोजर लगाकर तोड़क कार्रवाई की गई थी। जिसे लेकर स्थानीय दुकानदारों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। दुकानदारों का आरोप है कि उनकी दुकानें पचासों साल पुरानी हैं और उन्हें बीएमसी से कवर लगाने की अनुमति भी मिली हुई थी लेकिन मनपा के नए सहायक आयुक्त नितीश कुमार शुक्ला ने बिना किसी पूर्व सूचना के मनमानी तरीके से उनकी दुकानों पर बुलडोजर चलाने का आदेश दे दिया। मनपा की इस कार्रवाई के विरोध में स्थानीय भाजपा विधायक कैप्टन आर. तमिल सेल्वन ने पीड़ित सैकड़ों फूल विक्रेताओं के साथ एफ-उत्तर बीएमसी कार्यालय के सामने सहायक आयुक्त शुक्ला के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। विधायक सेल्वन ने आरोप लगाया कि सायन-कोलीवाड़ा में सड़क, नाले की साफ-सफाई के अलावा आम जनता को पीने के पानी की आपूर्ति ठीक से नहीं हो रही है, उस पर ध्यान देने के बजाय आयुक्त शुक्ला तोड़फोड़ करने में मस्त हैं। विधायक सेल्वन ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधान भवन में चल रहे अधिवेशन में भी यह मुद्दा जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि बीएमसी की इस करवाई के चलते मुझे रोज वहां वाचमैन की ड्यूटी करनी पड़ती है। सेल्वन ने मांग की है कि मनमानी कार्रवाई करने वाले अधिकारियों के खिलाफ यहां से कड़ी कार्यवाई की जानी चाहिए। BMC ने दी सफाई, सवाल बरकरार? वहीं, संबंधित मनपा अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई अवैध विस्तार और अतिक्रमण हटाने के लिए की गई। उनके मुताबिक, 52 दुकानों पर की कार्रवाई में से 14 पूरी तरह सार्वजनिक स्थान पर बनी थीं। परन्तु यहां सवाल यह उठता है कि यदि दुकानदारों के पास वैध लाइसेंस था तो उन्हें सुनवाई का मौका क्यों नहीं दिया गया? Post Views: 3