ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर Mumbai Police All Out Operation: 51 जगहों पर छापेमारी, 390 लोग गिरफ्तार, बदमाशों में मचा हडकंप! 20th April 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई पुलिस ने मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात अपना नियमित ‘ऑल आउट ऑपरेशन’ (All Out Operation) चलाया और 390 लोगों को गिरफ्तार किया गया. सुरक्षा बढ़ाने के लिए शहरभर में नाकाबंदी की गई. एक खबर के अनुसार, 960 में से 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें फरार या पुलिस की वांछित अपराधियों की सूची में शामिल बताया गया है. पुलिस ने बताया है कि कम से कम 81 लोग, जिनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट था, उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है. एनडीपीएस अधिनियम के तहत अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, खपत या कब्जे में शामिल होने के आरोप में 135 को गिरफ्तार किया गया. शहरभर में 51 जगहों पर छापेमारी तलवार, चाकू, चॉपर आदि अवैध और घातक हथियार ले जाने और रखने के आरोप में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया. शहर भर में 51 जगहों पर छापेमारी की गई. पुलिस ने शहर भर में फैले 51 स्थानों पर भी छापेमारी की और 62 लोगों को शराब की अवैध बिक्री और जुए के आरोप में गिरफ्तार किया गया. 32 अभियुक्त, जिन्हें पहले पुलिस ने कानून बनाए रखने के लिए इलाके से बहार रखा था उसे भी गिरफ्तार किया गया. होटल, लॉज और मुसाफिरखाने की जांच 130 जगहों पर 31 लोगों को ढूंढ़कर गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने होटल, लॉज और मुसाफिरखाने सहित 542 जगहों की भी जांच की और 30 और आरोपियों को गिरफ्तार किया. मुंबई पुलिस की यातायात शाखा ने 76 स्थानों पर व्यापक नाकाबंदी की और मोटर वाहन अधिनियम के तहत 872 मोटर चालकों को दंडित किया, जबकि 17 चालकों को नशे में गाड़ी चलाने के लिए बुक किया गया. बता दें कि पुलिस की इस कार्रवाई से मुंबई के बदमाशों में हड़कंप मच गया है. मुंबई पुलिस ने कई मामलों में ये कार्रवाई कर गिरफ्तारी की है. Post Views: 137