दिल्लीमहाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्यसातारा NCP को फिर लगा एक बड़ा झटका, विधायक शिवेंद्रराजे भोसले इस्तीफा देने पहुंचे मुंबई 30th July 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this शरद पवार बोले- उदयनराजे को मैं देखता हूं, आप रुके, फिर भी नहीं माने विधायक… मुंबई, सातारा-जावली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तत्कालीन विधायक व पूर्व मंत्री स्व. अभयसिंहराजे भोसले के पुत्र शिवेंद्रराजे भोसले अपना इस्तीफा देने मुंबई पहुंचे हैं।बता दें कि एनसीपी विधायक शिवेंद्रराजे भोसले ने शनिवार की देर रात पुणे में राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की थी। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच गोपनीय बैठक हुई। इस बैठक में भोसले ने कहा कि मैं पार्टी के प्रति ईमानदार हूं फिर भी मेरे साथ अन्याय हो रहा है और जो पार्टी के खिलाफ बोलते है उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती हैं। इससे अच्छा मैं पार्टी छोड़ दूँ। इस तरह के शब्दों में उन्होंने शरद पवार के समक्ष अपनी बातें रखी। शरद पवार ने करीब डेढ़ घंटे शिवेंद्रराजे को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि उदयनराजे को मैं देखता हूं। पार्टी को आपकी जरुरत है आप पार्टी नहीं छोड़े! सूत्रों के अनुसार, शिवेंद्रराजे भोसले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कार्यालय में अपना राजीनामा देकर, विधानसभा अध्यक्ष के पास अपना इस्तीफा सौंपेंगे। और बीजेपी में शामिल होंगे। छत्रपति शिवाजी के वंशज सांसद उदयनराजे भोसले और विधायक शिवेंद्रराजे भोसले में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर कई बार टकराव हो चुका है। Post Views: 197