उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ Pahalgam Terror Attack: वाराणसी में BJP कार्यकर्ताओं ने फूंका आतंकवाद का पुतला, सर्जिकल स्ट्राइक से भी तगड़ी कार्रवाई की मांग 25th April 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / वाराणसी कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में शोक और आक्रोश की लहर व्याप्त है। हर भारतीय गुस्से में है। हमले में 27 निर्दोष लोगों की मौत के बाद जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। गुरूवार को गोदौलिया चौराहे पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ सड़कों पर उतरकर तीव्र विरोध-प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता मुन्नालाल यादव ने कहा कि पाकिस्तान की लगातार हो रही नापाक हरकतें अब बर्दाश्त से बाहर हैं। अब केवल निंदा करने से काम नहीं चलेगा, बल्कि पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने का समय आ गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि इस बार सर्जिकल स्ट्राइक से भी बड़ी और निर्णायक कार्रवाई की जाए, ताकि पाकिस्तान भविष्य में ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे। प्रदर्शन के दौरान मौजूद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि वह देश की सुरक्षा और सम्मान से कभी समझौता नहीं करते हैं। प्रदर्शनकारी यह भी मांग कर रहे थे कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अलग-थलग किया जाए और उसकी आतंक परस्त नीतियों को उजागर किया जाए। इस विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मुन्नालाल यादव के साथ धर्मराज यादव, मोहित यादव, अरविंद चौधरी, नीरज शर्मा और पृथ्वी चौहान समेत सैकड़ों स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में नमो घाट पर कैंडल मार्च इसी क्रम में नमो घाट स्थित गोवर्धन धाम मंदिर में संध्या आरती के बाद नमो गोवर्धन मॉर्निंग टीम की महिला सदस्यों ने मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकवाद के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया। मंदिर में आरती के पश्चात सभी सदस्यों ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा। इसके पश्चात सभी सदस्य नमो घाट पहुंचे, जहां “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “पाकिस्तान होश में आओ” जैसे नारों के साथ विरोध-प्रदर्शन किया गया। नमस्ते स्टैच्यू के पास टीम ने एकत्र होकर राष्ट्रीय एकता और आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद की। इसके बाद सभी सदस्य गंगा तट पर पहुंचे और मां गंगा में दीप प्रवाहित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मौजूद सभी सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि आतंकवाद को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान जैसे राष्ट्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेनकाब कर, निर्णायक कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो सकें। इस श्रद्धांजलि सभा और विरोध-प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शिवकुमार यादव, रितेश, दीपमाला, सुनीता, पल्लवी, सरोज, विधि, अर्चना, नैंसी, गुड़िया, शिला, कंचन, अन्नपूर्णा और पारस यादव पप्पू समेत नमो गोवर्धन मॉर्निंग टीम के कई सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन पारस यादव पप्पू, महामंत्री, गोवर्धन पूजा समिति, वाराणसी द्वारा किया गया। Post Views: 5